In photos: फिर दिखा ममता बनर्जी का 'खेला होबे' अंदाज, लखनऊ में सपा के मंच से लोगों के बीच फेंका फुटबॉल, देखें तस्वीरें
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले 'खेला होबे' के अंदाज में लोगों के बीच फुटबॉल फेंका. इसके बाद ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के साथ विक्ट्री साइन भी दिखाया. बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान ममता बनर्जी कई बार मंच से फुटबॉल फेंकती नजर आईं थीं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appममता बनर्जी ने यूपी चुनाव में अखिलेश यादव का समर्थन किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगलवार को ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं आप लोगों से यह अपील करना चाहती हूं कि समाजवादी पार्टी को वोट देकर उसे जिताएं और बीजेपी को हराएं. बीजेपी के फर्जी वादों में न फंसे.' ममता बनर्जी ने बताया कि वह 3 मार्च को वाराणसी भी जाएंगी.
ममता बनर्जी ने कहा है कि वह चाहती हैं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो. अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश यादव के जीतने की संभावना है.
ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी. मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो. पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.'
ममता बनर्जी ने कहा कि देश का सब से बड़ा राज्य यूपी है, इस राज्य से बीजेपी गई तो पूरा देश से गई. बीजेपी के झूठ बोलने पर वोट देंगे या जो सबको साथ लेकर चलेंगे उनको वोट देंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -