Mari Mata Mandir: बिना प्रतिमा के भक्त करते हैं इस मंदिर में पूजा, क्यों खास है लखनऊ का मरी माता मंदिर ?
Mari Mata Mandir: 26 सितंबर को शरदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में देवी भक्त मां के मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रसिद्ध देवी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर मां की कोई प्रतिमा नहीं लगी फिर भी सुबह-शाम वहां पूजा-अर्चना की जाती है. जी हां हम बात कर रहे हैं यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित मरी माता मंदिर (Mari Mata Mandir) के मंदिर की. चलिए बताते हैं आपको इस मंदिर रोचक कहानी....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इस चमत्कारिक मंदिर में जो लोग सच्चे मन में मन्नत मांगते हैं उनकी हर मुराद पूरी होती है. वहीं जिन भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है.वो यहां पर आकर घंटी बांधकर जाते हैं. इसलिए इस मंदिर में लाखों घंटियां बंधी हुई है.अगर आप भी इस मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो बता दें कि ये लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर अर्जुनगंज के पास बना हुआ है.
जिसके बाद अगली सुबह ही सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक ताखा देवी मां के नाम का बना दिया और इसकी पूजा करने लगे. आज यहां एक साल में करीब लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं और ये मंदिर 24 घंटे भक्तों के लिए खुला रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -