एक्सप्लोरर
Lucknow Metro : ‘सुपर सेवर’ कार्ड से यात्रियों का मेट्रो सफर अब होगा किफायती, जानें इसकी खासियत और कीमत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/2011c77eb27e585e6750dc71d1a5cd07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लखनऊ मेट्रो
1/6
![Lucknow Metro: लखनऊ (Lucknow) में मेट्रो (Metro) में सफर करने की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी हैं. दरअसल पहले मेट्रो का किराया काफी महंगा था. जिसकी वजह से आम आदमी इसमें सफर नहीं कर पाता था. वहीं अब आम यात्रियों के लिए मेट्रो का 'सुपर सेवर' (Super Saver) कार्ड लॉन्च कर दिया गया है. जिससे अब हर किसी का सफर सुलभ बन जाएगा. चलिए जानते हैं क्या है इस कार्ड की विशेषताएं .........](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/2e2ee1cc5c0e1294f6b5e6fc252b47165362f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Lucknow Metro: लखनऊ (Lucknow) में मेट्रो (Metro) में सफर करने की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी हैं. दरअसल पहले मेट्रो का किराया काफी महंगा था. जिसकी वजह से आम आदमी इसमें सफर नहीं कर पाता था. वहीं अब आम यात्रियों के लिए मेट्रो का 'सुपर सेवर' (Super Saver) कार्ड लॉन्च कर दिया गया है. जिससे अब हर किसी का सफर सुलभ बन जाएगा. चलिए जानते हैं क्या है इस कार्ड की विशेषताएं .........
2/6
![दरअसल इस 'सुपर सेवर' कार्ड से हर यात्री सिर्फ 1400 रुपए में 30 दिनों तक असीमित यात्रा कर सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/b1282b5d2678c1bfb6dece5bc3f8c27e0b557.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल इस 'सुपर सेवर' कार्ड से हर यात्री सिर्फ 1400 रुपए में 30 दिनों तक असीमित यात्रा कर सकता है.
3/6
![ये कार्ड बड़े मंगल के दिन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर के द्वारा लॉन्च किया गया है. इसका कलर बैगनी है जो डेली सफर करने वाले यात्रियों को बहुत ही सुविधा देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/0d2980588e0d87ff61ac134609e5bb58d9b3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये कार्ड बड़े मंगल के दिन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर के द्वारा लॉन्च किया गया है. इसका कलर बैगनी है जो डेली सफर करने वाले यात्रियों को बहुत ही सुविधा देगा.
4/6
![कार्ड को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कार्ड लॉन्च किया गया है. इस सुपर सेवर कार्ड से यात्रा की लागत कम होगी. जिससे सभी का सफर अब किफायती होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/19676445f83df683f1579c93d0aa29bc150df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्ड को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कार्ड लॉन्च किया गया है. इस सुपर सेवर कार्ड से यात्रा की लागत कम होगी. जिससे सभी का सफर अब किफायती होगा.
5/6
![वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव की मानें तो, इस कार्ड को लांच करने का उद्देश्य लोगों को ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का यूज करने के लिए जागरूक करना है. जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/c6f763da17e19d76ba2f2e623dd4e7b26b530.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव की मानें तो, इस कार्ड को लांच करने का उद्देश्य लोगों को ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का यूज करने के लिए जागरूक करना है. जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी रहे.
6/6
![बता दें कि इस कार्ड में कीमत 1500 रुपए की है जिसमें 100 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपाजिट रहता है. ये कार्ड मेट्रो स्टेशनों के टिकट काउंटर पर ही मिलेगा. इसे लेने के लिए यात्री को नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/2664e3e32ca65f12c8765d53e61aec78a6d87.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस कार्ड में कीमत 1500 रुपए की है जिसमें 100 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपाजिट रहता है. ये कार्ड मेट्रो स्टेशनों के टिकट काउंटर पर ही मिलेगा. इसे लेने के लिए यात्री को नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.
Published at : 19 May 2022 12:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion