In Pics: लखनऊ यूनिवर्सिटी का 103वां स्थापना दिवस, देखें कैंपस की शानदार तस्वीरें
लखनऊ विश्वविद्यालय आज (25 नवंबर) को 103 साल का हो गया. स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. समारोह में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व बड़े पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रहे हैं. मालवीय सभागार में शाम-ए-अवध नाम से कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.
स्थापना दिवस समारोह की शाम में पूर्व छात्र-छात्राएं और लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक मंगलाचरण का गायन करेंगे. सांस्कृतिकी निदेशक प्रो. मधुरिमा लाल बेगम अख्तर की गजल पेश करेंगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हेरिटेज वॉक, कथक, कजरी और लोकनृत्य भी शामिल हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने साहित्य, संगीत, कला, विज्ञान और खेल समेत अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है.
स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लखनऊ में विश्वविद्यालय की बुनियाद रखने का विचार सबसे पहले राजा महमूदाबाद मोहम्मद अली खान, खान बहादुर का था.
विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -