IN Pics: सीएम शिंदे ने किए रामलला के दर्शन, बोले- 'बालासाहेब ठाकरे का सपना था राम मंदिर'
Ayodhya News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रामलला के दर्शन किए. सीएम शिंदे ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण पर जिन लोगों ने संदेह किया उनको घर का रास्ता दिखा दिया गया. राम मंदिर का काम जोरों पर चल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण का सपना अब पूरा हो रहा है.
सीएम शिंदे ने कहा कि सभी को लगता था कि राम मंदिर का निर्माण कैसे होगा. पहले कुछ लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको झुठला दिया है और राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है.
सीएम शिंदे ने आगे कहा कि मैं आप सबको धन्यवाद दूंगा कि राम मंदिर का सपना अपनी आंखों के सामने पूरा होता दिखाई दे रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और इस राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं.
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे और दोनों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में ढोल नगाड़े और सजावट के साथ शिवसैनिक इकट्ठा हुए.
अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसी के साथ मौके पर भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता समेत नेता और अन्य लोग मौजूद रहे,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -