In Pics: डिंपल यादव ने करहल में किया जनसंपर्क, महिलाओं-बुजुर्गों से मिलीं
Mainpuri BY-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव के संग्राम ने यादव कुनबे को फिर से एकजुट कर दिया है. मुलायम सिंह यादव की इस सीट को जिताने के लिए पूरा परिवार डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार में जुट गया है. खुद डिंपल भी गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं और चुनाव प्रचार में जुटी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव आज करहल विधानसभा क्षेत्र पहुंची. इस दौरान एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई जिसमें डिंपल एक ग्रामीण के छोटे से मेमने के साथ दिख रही हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से ही विधायक हैं. आज डिंपल यादव ने करहल में ही चुनाव प्रचार की कमान संभाली. जिसकी कई तस्वीरें समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में डिंपल यादव कहीं महिलाओं से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं तो कहीं पर वो ग्रामीणों से अपने लिए वोट की अपील करते हुए दिखाई दे रही हैं.
समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की गई है. उनके साथ लिखा है, मैनपुरी के जन-जन का आशीर्वाद! श्रीमती डिंपल यादव जी के साथ!!
इस ट्वीट में आगे लिखा है, 'मैनपुरी की करहल विधानसभा में श्रीमती डिंपल यादव जी ने जनसभा व जनसंपर्क कर माताओं-बहनों व बड़े-बुज़ुर्गों से उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया'
मुलायम सिंह यादव की इस सीट को बचाने के लिए पूरा यादव कुनबा इस चुनाव को जीतने के लिए दमखम के साथ उतर गया है. वॉर रूम से लेकर रोड शो और छोटी-छोटी जनसभाओं के लिए जिम्मेदारियां तय की गई हैं.
डिंपल यादव खुद ग्रामीण इलाकों में जा रही है और लोगों से मुलाकात कर रही है. छोटी-छोटी सभाओं के जरिए लोगों को सपा के समर्थन में जोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं.
डिंपल यादव का महिलाओं पर भी खास फोकस है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से गांव की महिलाएं उनके साथ जुड़ रही है. अब डिंपल का ये अंदाज लोगों को कितना पसंद आता है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -