In Pics: डिंपल यादव के नामांकन के दौरान एकजुट दिखा पूरा यादव परिवार, देखिए तस्वीरें
Mainpuri By-election 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सोमवार को नामांकन किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ दोपहर करीब एक बजे डिंपल यादव मैनपुरी के कलेक्ट्रेट पहुंचीं और अपनी नामांकन पत्र दाखिल किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव और डिंपल यादव ने नामांकन करने से पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर पहुंचे, जहां उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया.
डिंपल यादव ने नामांकन से पहले नेताजी को नमन किया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं. नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा.
डिंपल यादव के नामांकन के दौरान पूरा यादव कुनबा एक साथ दिखाई दिया. डिंपल यादव, अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्र यादव, राम गोपाल यादव, अभय राम यादव और तेज प्रताप सिंह यादव भी मौजूद रहे.
डिंपल यादव के नामांकन के दौरान चाचा शिवपाल सिंह यादव कहीं नजर नहीं आए. जिसके बाद एक बार फिर कयासों को दौरान शुरू हो गया कि आखिर डिंपल यादव की उम्मीदवारी को लेकर उनका रुख क्या है. नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने भी दावा किया चुनाव प्रचार में सभी साथ आएंगे और पूरा परिवार प्रचार करेगा.
दावा किया जा रहा था कि शिवपाल के बेटे और प्रसपा नेता आदित्य यादव, डिंपल के प्रस्तावकों में से एक हो सकते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ जिसके बाद माना जाने लगा कि डिंपल के नाम पर यादव परिवार में एकता नहीं है.
इससे पहले राज्यसभा सांसद व सपा नेता राम गोपाल यादव के हवाले से ये खबर भी सामने आई थी कि शिवपाल इस सीट पर डिंपल को प्रत्याशी बनाए जाने के समर्थन में हैं.
शिवपाल सिंह यादव को लेकर कहा जा रहा है कि वो आज लखनऊ में हैं ऐसे में वह डिंपल के नामांकन के लिए मैनपुरी नहीं आ सके. वहीं नामांकन के बाद अखिलेश ने भी कहा कि चुनाव प्रचार में सभी साथ आएंगे और पूरा परिवार प्रचार करेगा.
डिंपल यादव ने नामांकन पत्र भरने से पहले चाचा राम गोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट दफ्तर में दाखिल किया
डिंपल यादव के मैदान में उतरने से मैनपुरी उपचुनाव की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. वहीं बीजेपी ने अभी तक इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -