Mathura Accident: मथुरा में ड्राइवर की लापरवाही से क्रेन के नीचे फंसा बाइक सवार, कड़ी मशक्कत के बाद आर्मी के जवानों ने किया रेस्क्यू
Mathura Accident: यूपी के मथुरा (Mathura) से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां क्रेन ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर एक बाइक सवार को कुचल दिया है. वहीं जब क्रेन बाइक का ड्राइवर घबरा गया औऱ क्रेन से नीचे कूद गया. इसी के चलते क्रेन बीच में बंद हो गई और बाइक सवार उसमें फंस गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जब लोगों ने बाइक सवार को क्रेन के नीचे फंसा देखा तो उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन क्रेन काफी भारी होने की वजह से वो उसे नहीं निकाल पाए.
इसके बाद पूरी घटना की जानकारी पास में ही बने आर्मी क्वार्टर में दी गई. खबर मिलते ही आर्मी के जवान तुरंत वहां अपनी क्रेन लेकर आए और कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के नीचे फंसे व्यक्ति को बचा लिया.
फिलाहल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आर्मी के जवानों की जमकर तारीफ की.
बता दें कि बाइक सवार को रेस्क्यू करने वाली टीम में 51 मीडियम रेजिमेंट के कैप्टन विपिन, कैप्टन मनीष राज, नायक संदीप सिंह ,नायक सुखविंदर सिंह, सीएफएल राणा शामिल थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -