Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN Pics: भीषण गर्मी ने किया बेहाल, राहत पाने के लिए हाथी लगा रहे स्विमिंग पूल में डुबकी, देखें तस्वीरें
Mathura Elephant Conservation Center News: आगरा सहित आस पास के जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप दिखाई दे रहा है. लगातार तापमान बढ़ता जा है और चिलचिलाती धूप ने सभी को बेहाल कर दिया है. सड़कें तप रही हैं, आसमान से मानो आग के शोले बरस रहे हैं. इस भीषण गर्मी से कोई भी अछूता नजर नहीं आ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूरज की तेज किरणें सुबह से ही अपनी तपिश का अहसास करा देती हैं. धूप का सितम ऐसा कि लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. इस भीषण गर्मी का असर मनुष्य, पशु, पक्षी और पेड़ पौधे सभी पर पड़ रहा है. सभी गर्मी से बचाव की जुगत में जुटे हुए हैं. भीषण गर्मी से विशालकाय जीव हाथी को बचाने की कोशिश जारी है.
मथुरा के चुरमुरा स्थिति हाथी संरक्षण केंद्र को वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था की तरफ से संचालित किया जाता है. भीषण गर्मी का असर विशालकाय जीव हाथियों पर भी दिखाई दे रहा है. इस तपती गर्मी में हाथी भी परेशान हैं. मथुरा के चुरमुरा स्थिति हाथी संरक्षण केंद्र पर 33 हाथी हैं, जिन्हे गर्मी से बचाने के उपाय किए जा रहे हैं.
भीषण गर्मी से हाथियों को बचाने के लिए पूल बनाए गए हैं, जिनमें पानी भरा हुआ है. हाथी पूल में पानी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस गर्मी में हाथी पानी के साथ मस्ती कर रहे और एक दूसरे पर पानी फेंक रहे हैं. हाथियों को गर्मी से बचाने के लिए पानी के फव्वारे लगाए गए हैं.जिससे हाथियों के ऊपर दिन में पानी की बौछार की जा रही है. ताकि हाथियों को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सके.
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने सभी को बेहाल कर दिया है. मथुरा चुरमुरा स्थित हाथी संरक्षण केंद्र को वाइल्डलाइफ एसओएस की तरफ से संचालित किया जा रहा है, जहां हाथियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. हाथियों पर बढ़ते तापमान का असर कम हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. गर्मी से बचाव के लिए हाथियों के लिए पूल तैयार किए गए हैं.
जिसमें पानी भरा हुआ है और हाथी पानी में बैठकर गर्मी से बच रहे हैं. साथ ही हाथियों पर फव्वारे से पानी की बौछार की जा रही है ताकि गर्मी का असर कम हो.
इस भीषण गर्मी में हाथियों के लिए सीजन फूड की व्यवस्था की गई. हाथियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए तरबूज खरबूज दिए जा रहे, जिसे हाथी बड़े चाव से खा रहे हैं और गर्मी से बच रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -