Mathura News: खुशियों के बीच पसरा मातम, शादी में जा रहे 7 लोगों की यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित मथुरा (Mathura) के पास यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर एक वाहन की कार की चपेट में आने से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये हादसा थाना नौझील (Naujhil) क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन संख्या 68 पर हुआ है. जिसमें आगरा से नोएडा की तरफ जा रही कार अज्ञात वाहन में जा घुसी. जिसके बाद हादसे में एक बच्चे समेत सात की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची नौझील थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इस हादसे की जानकारी एसपी ग्रामीण श्रीपद चंद्र ने दी है.
उन्होंने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य बच्चे और एक पुरुष अस्पताल में भर्ती हैं. वे नोएडा में एक शादी समारोह में जा रहे थे.
एसपी ने बताया कि कार में कुल नौ लोग सवार थे. जिसमें से एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया गया है. ये सभी हरदोई जिले के निवासी हैं.
इस सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक प्रकट किया है. सीएम कार्यालय ने ट्वीट में लिखा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में लोगों के मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -