Mathura Tourist Places: कृष्णनगरी में मंदिरों के अलावा इन फेमस जगहों की भी करें सैर, बेहद ही अद्भुत है यहां का नजारा
Mathura Tourist Places : उत्तर प्रदेश के मथुरा को कृष्णनगरी भी कहा जाता है. ये शहर यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है. जोकि काफी प्राचीन है. इस शहर में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है. इसलिए हर साल देश और विदेश से लाखों पर्यटक मथुरा घूमने के लिए आते हैं. आज हम इस रिपोर्ट में आपको मथुरा के प्राचीन और फेमस जगहों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां के मथुरा संग्रहालय को देखने के लिए भी काफी पर्यटक आते हैं. इसका निर्माण साल 1874 में हुआ था. बता दें ये संग्रहालय अपनी अनूठी वास्तुकला और महत्वपूर्ण कलाकृतियों के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि ये भारत सरकार द्वारा जारी किए गए डाक टिकटों पर भी दिखाई दिया है.
यहां का द्वारकाधीश मंदिर भी काफी फेमस है. जहां दूर-दूर से लोग आते हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर को करीब 150 साल पहले भगवान कृष्ण के एक भक्त ने बनवाया था. मंदिर के अंदर भगवान कृष्ण की मूर्ति को “द्वारका के राजा” रूप में सजाया गया है.
राधा कुंड यहां का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. ये राधा कुंड राधा और कृष्ण के प्रेम को दर्शाता है. यहां भी भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.
मथुरा से करीब 22 किमी दूर वृंदावन के पास गोवर्धन हिल स्थित है. जहां घूमने पर्यटक भी काफी पसंद करते हैं. इस स्थल को वैष्णवों के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. इतिहास की मानें तो एक बार मथुरा में जब भयंकर बारिश और आंधी आई थी तो भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पहाड़ी को अपनी एक उंगली पर उठा लिया था और मथुरा को बचाया था. तभी से इस पर्वत को बेहद पवित्र माना जाता है और गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोवर्धन पूजा में भक्तों द्वारा इस पर्वत 23 किलोमीटर नंगे पैर पैदल चलकर चक्कर लगाते हुए भक्ति यात्रा की जाती है.
रंगजी मंदिर वृंदावन में मथुरा के मार्ग पर स्थित है. जोकि भगवान श्री गोदा रणगामणार को समर्पित है. ये भी भगवान विष्णु के एक अवतार थे. रंगजी मंदिर की वास्तुशिल्प दक्षिण भारतीय पैटर्न का पालन करता है. लेकिन इसका बाहरी डिजाइन उत्तर भारतीय पैटर्न का है.
मथुरा का कंस किला भी एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. ये किला भगवान कृष्ण के मामा कंस को समर्पित है. जिसका निर्माण राजा मानसिंह प्रथम ने करवाया था. यमुना नदी के किनारे स्थित यह किला एक अद्वितीय हिंदू और मुगल शैली की वास्तुकला का अनूठा नमूना है.
अगर आप मथुरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां के कुसुम सरोवर में भी जरूर जाएं. ये गोवर्धन और राधा कुंड के बीच स्थित है. ये राजसी बलुआ पत्थरों से बनाया गया है. मथुरा आने वाले पर्यटक कुसुम सरोवर में तैराकी और डुबकी भी लगाते हैं.
यहां का कृष्ण जन्म भूमि मंदिर पूरी दुनिया में काफी फेमस है. भगवान कृष्ण विष्णु के 8 वें अवतार थे, जिन्होंने मथुरा की एक जेल की कोठरी में जन्म लिया था और अब उसी स्थान पर ये मंदिर बना दिया गया है. जोकि मथुरा के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक हैं.
मंदिरों के अलावा मथुरा के घाट भी काफी फेमस है. यहां पर कुल 25 घाट है. कहा जाता है कि यहां स्नान करने से भक्तों के पुराने पाप धुल जाते हैं. बता दें कि इन घाटों में विश्राम घाट सहित चक्रतीर्थ घाट, कृष्ण गंगा घाट, गौ घाट, असकुण्डा घाट, प्रयाग घाट, बंगाली घाट, स्वामी घाट, सूरज घाट और ध्रुव घाट आदि के नाम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -