Mayawati Nephew Wedding: भतीजे आकाश आनंद की शादी में पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती, देखें खास तस्वीरें
बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद की शादी आज रविवार (26 मार्च) को गुरुग्राम (Gurugram) के एंबिएंस डॉट रिसोर्ट (Ambiance Dot Resort) में डॉ अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शादी में बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी शिरकत की और दूल्हे आकाश और दुल्हन प्रज्ञा को आशीर्वाद दिया. इस दौरान शादी में आए मेहमान उनके साथ फोटो भी क्लिक कराते हुए हुए दिखे.
मायावती की बहू यानी प्रज्ञा अशोक सिद्धार्थ की बेटी है जो कि बसपा प्रमुख मायावती के काफी करीबी रह चुके हैं. वहीं मायावती के कहने पर ही डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बसपा पार्टी में शामिल हुए थे.
मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में सिर्फ पारिवारिक लोग और बसपा के ही पदाधिकारी मौजूद रहे. इस शादी के लिए तकरीबन 5000 मेहमान आमंत्रित किए गए.
शादी से पहले ही आकाश आनंद की पहली तस्वीर सामने आ गई थी, इस तस्वीर में वह शेरवाानी में नजर आ रहे थे. वहीं उनके आस-पास मेहमानों की भीड़ लगी हुई नजर आई.
आकाश आनंद की शादी के लिए एंबिएंस डॉट रिजॉर्ट को पूरी तरीके से भव्य रुप दिया गया. रिजॉर्ट की साज-सजावट विशेष तौर पर फूलों से की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -