एक्सप्लोरर
मेरठ में बहुत जल्द दौड़ेगी मेट्रो, 700 पैसेंजर की है कैपेसिटी, सामने आईं Exclusive तस्वीरें
Meerut Metro: मेरठ में रैपिड मेट्रो के बाद अब मेरठ मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है. मेरठ मेट्रो रैपिड रेल से अलग होगी और सिर्फ मेरठ सिटी के भीतर ही चलेगी. मेरठ मेट्रो के लिए 13 स्टेशन बनाए गए हैं.

मेरठ मेट्रो
1/7

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैपिड मेट्रो के बाद अब मेरठ में मेट्रो की भी शुरुआत आने जा रही है. यह मेट्रो रैपिड रेल से अलग होगी और सिर्फ मेरठ सिटी के भीतर ही चलेगी.
2/7

हालांकि ये मेट्रो आरआरटीएस के ही ट्रैक पर ही चलेगी. मेरठ में आरआरटीएस के चार स्टेशनों से होकर रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो दोनों चलेगी.
3/7

मेरठ मेट्रो के लिए 9 अन्य स्टेशन भी बनाए गए हैं. यानी कुल 23 किलोमीटर के 13 स्टेशनों के बीच मेरठ मेट्रो चलेगी. वहीं 23 में से 18 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक है, जबकि 5 किलोमीटर का भूमिगत ट्रैक है.
4/7

मेरठ मेट्रो के लिए हर दो किलोमीटर पर स्टेशन है. हर पंद्रह मिनट पर ट्रेन मिलेगी. मेरठ मेट्रो के 12 ट्रेन सेट चलेंगे, जिनमें से 5 ट्रेन सेट कमीशन कर लिए गए हैं.
5/7

मेरठ मेट्रो का एक ट्रेन सेट तीन कोच का है. एक ट्रेन सेट में 173 सीटें हैं, जिनमें बैठ कर और खड़े हो कर कुल 700 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं.
6/7

मेरठ मेट्रो में 13 स्टेशन हैं, जिनके नाम मेरठ साउथ ( एलिवेटेड), परतापुर ( एलिवेटेड), रिठानी ( एलिवेटेड ),शताब्दी नगर ( एलिवेटेड ), ब्रह्मपुरी ( एलिवेटेड ),मेरठ सेंट्रल ( अंडरग्राउंड), भैसाली (अंडरग्राउंड),बेगमपुल (अंडरग्राउंड), एमईएस कॉलोनी ( एलिवेटेड ),दौरली ( एलिवेटेड ),मेरठ नॉर्थ ( एलिवेटेड ), मोदीपुरम( एलिवेटेड ),मोदीपुरम ( धरातल) के नाम शामिल है.
7/7

इनमें से चार स्टेशन ऐसे हैं, जहां से यात्रियों को रैपिड मेट्रो(यानी नमों भारत ट्रेन ) भी मिल सकेगी. ये चार स्टेशन है. मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल, मोदीपुरम के नाम शामिल है.
Published at : 07 Sep 2024 06:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
