एक्सप्लोरर
मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच दौड़ी ट्रेन, देखें तस्वीरें
Meerut Metro Trial: मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो गया है, 40 से 135 किमी/घंटा की गति से परीक्षण किया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए 2x2 व्यवस्था और यूएसबी चार्जिंग की सुविधा से ये लैस है.

मेरठ शहर में स्थानीय मेट्रो परिचालन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एनसीआरटीसी ने आज मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया है. इस ट्रायल रन में, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन को अलग-अलग गति पर चलाकर उसका परीक्षण किया गया.
1/9

ट्रायल रन के दौरान, ट्रेन को 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की डिजाइन गति पर चलाकर उसका परीक्षण किया जा रहा है.
2/9

इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (टीसीएमएस) के तहत आरंभ में मैन्यूअल तरीके से ट्रेन को ऑपरेट किया जा रहा है. ट्रायल रन की यह प्रक्रिया आगे परिचालन तक निरंतर जारी रहेगी.
3/9

मेरठ मेट्रो के लिए 3 कोच वाले 12 ट्रेनसेट का निर्माण गुजरात के सावली स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में किया गया है.
4/9

इनमें से 10 ट्रेनसेट दुहाई स्थित डिपो पहुंच चुके हैं. मेरठ मेट्रो के डिज़ाइन में यात्रियों के लिए अधिकतम आराम, सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. ट्रेनें वातानुकूलित हैं, जिनमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2x2 ट्रांसवर्स और लंबवत (लांगिट्यूडनली) बैठने की व्यवस्था है.
5/9

इसमें सामान रखने की रैक, ग्रैब हैंडल, यूएसबी डिवाइस चार्जिंग सुविधा और यात्रियों के लिए आवश्यक अन्य कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं.
6/9

भारत में पहली बार सेमी-हाई स्पीड नमो भारत ट्रेनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही, मेरठ में स्थानीय मेट्रो का परिचालन किया जाएगा. मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है.
7/9

इसके लिए 3 भूमिगत स्टेशन समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनके नाम मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो हैं.
8/9

इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत एवं मेरठ मेट्रो, दोनों सेवाएं उपलब्ध होंगी. मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे जबकि बाकी स्टेशन एलिवेटेड होंगे.
9/9

मेरठ मेट्रो के सभी स्टेशन आकार ले चुके हैं और इनका सिविल निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. इनमें से परतापुर और रिठानी मेट्रो स्टेशनों पर तो ओएचई का कार्य भी पूर्ण हो गया है और वहां फिनिशिंग कार्य किया जा रहा है. शताब्दी नगर स्टेशन तक पीएसडी लगाए जा चुके हैं और लाइटिंग की व्यवस्था की जा चुकी है.
Published at : 13 Jan 2025 06:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
