In Pics: कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे मथुरा जेल, कैदियों से बातचीत कर बांटे कंबल, देखें तस्वीर
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मथुरा जेल का निरीक्षण किया. कारागार के मेन गेट पर गार्ड ने मंत्री को सलामी दी. जेल के अंदर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बंदियों से संवाद किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने बंदियों को जाने अनजाने में हुए अपराध पर पश्चाताप करने की नसीहत दी. कैदियों ने मंत्री की नसीहतों को ध्यान से सुना.
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सभी बुराइयों का त्याग कर जेल के बाहर की दुनिया में कदम रखने को कहा.
उन्होंने कहा कि कैदियों के लिए जेल में हुनर सिखाने की व्यवस्था की गई है. मंत्री ने जेल में बंद 200 कैदियों के बीच कंबल का भी वितरण किया.
कैदियों को सुंदर कांड और हनुमान चालीसा की प्रतियां भी दी गईं. मंत्री ने मथुरा कारागार की साफ-सफाई का जायजा लिया.
उन्होंने कमी मिलने पर जेल अधिकारियों को दुरुस्त करने का आदेश दिया. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों से खानपान के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने व्यवस्था को संतोषजनक पाने पर जेल प्रशासन की तारीफ की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -