Monalisa Photos: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की खूबसूरती के क्या कहने, देखें उनका बिंदास अंदाज
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है. वे मुख्य रूप से कोलकाता, वेस्ट बंगाल की हैं. भोजपुरी फिल्मों में उनकी एक्टिंग के दर्शक कायल हैं. बात चाहे स्टाइल की हो या एक्टिंग की मोनालिसा हर अंदाज में सबका दिल जीतती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूं तो मोनालिसी किसी भी तरह की ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं पर ट्रेडिशनल अटायर उनकी खूबसूरती को और निखार देता है. साड़ी और लहंगे में वे गजब ढ़ाती हैं.
मोनालिसा का जन्म 21 अक्टूबर 1982 को कोलकाता, वेस्ट बंगाल में हुआ था. यहीं से उनकी शुरुआती शिक्षा पूरी हुई.
अंतरा यानी मोनालिसा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से बैचलर्स ऑफ संस्कृत की डिग्री ली है.
मोनालिसा ने ओड़िया फिल्म ‘जय श्रीराम’ से साल 1999 में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म साल 2005 में आयी थी ‘ब्लैकमेल’.
मोनालिसा की शादी इंडियन एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से हुई है. ये शादी बिग बॉस के घर में हुई थी.
मोनालिसा का असली नाम अंतरा है और स्टेज का नाम मोनालिसा उन्हें उनके अंकल ने दिया था.
मोनालिसा ने अपना कैरियर ओड़िया फिल्मों से शुरू किया था. कुछ समय बाद वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चली गई.
मोनालिसा ने ‘बिग बॉस 10’ में भी पार्ट लिया था और यहीं उनकी शादी लंबे समय तक ब्वॉयफ्रेंड रहे विक्रम राजपूत से हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -