Monalisa in Ravishing Red: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की खूबसूरती और बढ़ा देता है लाल रंग, देखें तस्वीरें
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा अपने किलर लुक्स के लिए जानी जाती हैं. चाहे इंडियन पहनें या वेस्टर्न मोनालिसा हर तरह की पोशाक में जंचती हैं. हालांकि उन पर लाल रंग कुछ ज्यादा ही भाता है. लाल कंग के ट्रेडिशनल कपड़ें हो या मॉडर्न मोनालिसा का रूप सबमें खिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोनालिसा की ये साड़ी सिंपल होते हुए भी खास है और इसे खास बना रही है साथ में पहनी गई ज्यूलरी. मोनालिसा ने कांटेम्परेरी ज्यूलरी चुनी है और काले रंग की चूड़ियों के साथ वे बला की खूबसूरत लग रही हैं.
इस शिफॉन के रेड सूट के साथ मोनालिसा ने बीड्स वाला दुपट्टा कैरी किया है. सूट की हल्की इम्ब्रॉयडरी जहां लुक को हेवी कर रही है वहीं इस ड्रेस का फैब्रिक बहुत ही कंफर्टेबल है.
रेड टॉप और शॉर्ट टॉप में हेड बैंड के साथ मोनालिसा का ये कैजुअल लुक भी बहुत अच्छा लग रहा है. इसे देखकर लग रहा है कि मौका कोई भी हो मोनालिसा का एब्सोल्यूट फेवरेट रेड कलर ही है.
इस शोल्जर लेस ब्लाउज में मोनालिसा ने ट्रेडिशनल साड़ी को भी मॉडर्न बना दिया है. माथे पर लगाए मांग टीके और बिंदी के साथ मोनालिसा पूरी तरह फेस्टिव रेडी लग रही हैं.
साइड में पड़े दुपट्टे के साथ ये स्लीवलेस सूट मोनालिसा पर बहुत फब रहा है. उनके लुक को जहां ये बिंदी कॉम्प्लीमेंट कर रही है, वहीं लंबे कर्ली बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं.
इस लहंगे में मोनालिसा किसी नई दुल्हन जैसी दिख रही हैं. रेड कलर के इस लहंगे में गोल्डन कलर की बहुत ही प्यारी इम्ब्रॉयडरी है जो लहंगे को हेवी लुक दे रही है. उनकी ज्यूलरी ने लुक बढ़ा दिया है.
इस खुले पल्ले की साड़ी में मोनालिसा ने ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और आजकल के फैशन के हिसाब से ब्लाउज की बांहें डिजाइन की हैं. चूड़ी और गोल्ड नेकलेस के कांबिनेशन से वे और खूबसूरत दिख रही हैं.
इस वनपीस ऑफ शोल्जर ड्रेस में मोनालिसा के हाई टाई हेयर उन्हें बहुत ही स्मार्ट और स्टाइलिश लुक दे रहे हैं. हाई हील्स में मोनालिसा बहुत ही प्यारी दिख रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -