In Pics: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई मालगाड़ी, दो डिब्बे पलटे, सामने आईं तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बोकारो स्टील प्लांट से स्टील लेकर बल्लभगढ़ जा रही एक मालगाड़ी डिरेल हो गई और उसके दो डिब्बे पलट गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वजह से रेल ट्रैक पर माल फेल गया और रेल ट्रैक बाधित होने से रेल यातायात में व्यवधान पड़ गया.
यह घटना मुरादाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर हुई. रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी उल्टे डिब्बों को सीधा कर रेल यातायात सुचारू करने में जुटे हुए हैं.
घटना से कुछ यात्री ट्रेनें और माल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई.
शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे एक मालगाड़ी अचानक 2बी ट्रैक से डिरेल हो गई.
यह हादसा प्लेटफार्म नंबर 5 पर हुआ, जहां मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रैक पर जा गिरे.
इस वजह से उस रूट पर रेल संचालन बाधित हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही डीआरएम अजय नंदन समेत तमाम रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
मालगाड़ी के पलटे डिब्बों को पटरियों से हटाने की कोशिश की जा रही है. डीआरएम अजय नंदन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके.
बताया गया कि मालगाड़ी में स्टील की चादरें लोड थी. भारी-भरकम बोगियों के पलटने से आसपास का रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया.
रेलवे के इंजीनियरों का दल मौके पर ट्रैक के निरीक्षण और मरम्मत के काम में जुट गया. वहीं इस हादसे के बाद मुरादाबाद से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -