In Pics: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, तस्वीरों में पत्नी राधिका भी दिखीं साथ
देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने वाराणसी पहुंचे. उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा की. अनंत अंबानी ने बाबा दरबार में मत्था टेका और सुखमय जीवन की भोलेनाथ से कामना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर में अनंत ने 10 मिनट तक खास पूजा-अर्चना की. अनंत ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया. दो ब्राह्मणों की मौजूदगी में बाबा विश्वनाथ के गर्भ ग्रह के अंदर उन्होंने विधिवत पूजन किया.
अनंत को बाबा का प्रसाद और रुद्राक्ष की माला, बाबा का अंगवस्त्र और चंदन के साथ प्रसाद भी भेंट किया गया. बाबा विश्वनाथ की तस्वीर और प्रसाद के रूप में उन्हें पंच मेवे के लड्डू भी दिए गए.
दरअसल, 19 जनवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से सगाई की थी. इससे पहले एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -