Mukhtar Ansari Funeral: मुख्तार के जनाजे में समर्थकों का हुजूम, उमड़ी लाखों की भीड़, पुलिस रही अलर्ट, देखें तस्वीरें
मुख्तार अंसारी को उसके माता-पिता की कब्र के बगल में ही दफनाया गया. उनके जनाजे में शामिल होने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे संभालने के लिए प्रशासन को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्तार अंसारी के जनाजे में परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों के साथ गांव के तमाम लोग शामिल हुए. यही नहीं आसपास के कई जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग आए थे. चारों तरफ दूर-दूर तक लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे.
कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार के परिवार के करीबी लोगों को ही आने की इजाज़त थी, लेकिन क़ब्रिस्तान में इतनी भीड़ उमड़ी जिसकी उम्मीद भी नहीं की गई थी.
मुख्तार की मौत के बाद से ही उनके पैतृक गांव मोहम्मदबाद में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है. सुबह आरएएफ ने मार्च किया. चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल दिखाई दिया.
मुख्तार अंसारी को जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रात 8.25 बजे उनका निधन हो गया.
मुख्तार की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्ट-मार्टम किया. पोस्टमार्टम में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है
मुख़्तार के परिवार ने जेल प्रशासन पर उन्हें धीमा जहर देने का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि उन्हें खाने में धीमा जहर दिया जा रहा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
मुख़्तार अंसारी के पोस्ट-मार्टम के बाद उनका विचरा सुरक्षित रख लिया गया है ताकि परिवार के आरोपों और मौत की सही वजह का पता चल सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -