Famous Hill Stations of Uttarakhand: जन्नत से कम नहीं उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन, वीकेंड पर आप भी कर सकते हैं यहां एंजॉय
Famous Hill Stations of Uttarakhand : इन दिनों सूरज का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई लोग वीकेंड पर ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे होंगे. अगर आप भी उनमें से एक है तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल इस रिपोर्ट में हम आपको उत्तराखंड के उन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पहुंचकर आप ठंडे मौसम के साथ-साथ खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिंसर (Binsar) – जो लोग वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए बिनसर बेस्ट हैं. यहां पर आप बिंसर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में तेंदुए और प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं.
मुक्तेश्वर (Mukteshwar) - मुक्तेश्वर हिल स्टेशन खूबसूरती और पहाड़ों के लिए जाना जाता है. वीकेंड पर आप यहां जाकर रॉक क्लाइंबिंग का मजा ले सकते हैं.
धनौल्टी (Dhanaulti) – ये हिल स्टेशन मसूरी के पास है. जहां पर आप ठंड में बर्फ से ढके पहाड़ों के नजारे देख सकते हैं. दिल्ली से सड़क के रास्ते यहां पहुंचने में 8 घंटे का समय लगता है.
औली (Auli) - उत्तराखंड के औली की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. बता दें कि ये हिल स्टेशन स्कीइंग के लिए काफी फेमस है. हालांकि गर्मियों में आप स्कीइंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन यहां आप ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं.
कनाताल (Kanatal) – ये हिल स्टेशन उत्तराखंड के गढ़वाल के घने जंगलों में बसा है. यहां पर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.
फूलों की घाटी (Valley of Flowers) – अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपके लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं होगी. हिमालय की गोद में बसी फूलों की घाटी यानी कि Valley of Flowers की खूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देगी. कहा जाता है कि इस जगह पर कई ऋषि-मुनियों ने तपस्या की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -