Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: देश की सियासत के सुपर स्टार मुलायम सिंह यादव की जयंती कल, इन तस्वीरों के जरिए देखें राजनीतिक सफर
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती 22 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी. मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपा नेता मुलायम सिंह के संघर्षों को याद कर बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लेंगे. मुलायम सिंह यादव का समाजवाद की विचारधारा को बढ़ाने में अहम योगदान रहा है.
समाजवादी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह की जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप और गरीबों में कपड़ा-फूड पैकेट वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा.
मुलायम सिंह यादव 7 बार सांसद रहे, 8 बार विधायक बने, 1 बार रक्षा मंत्री का पद संभाला और 3 बार 1989, 1993, और 2003 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली.
83 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने 4 अक्टूबर 992 में समाजवादी पार्टी की बुनियाद रखी.
मुलायम सिंह यादव का जन्म इटावा में 22 नवंबर 939 को हुआ था. एक गरीब किसान परिवार में जन्मे मुलायम सिंह की रुचि शुरू से राजनीति में थी.
मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की सियासत और राष्ट्रीय राजनीति के माहिर खिलाड़ी थे. नेताजी के जन्म दिन पर 22 नवंबर को अखिलेश यादव सैफई में स्मारक का शिलान्यास करेंगे.
स्मारक शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों के आने की उम्मीद है. 8.3 एकड़ जमीन पर बनने जा रहे स्मारक में नेताजी के जीवन की सादगी दिखाई देगी.
समाजवादी पार्टी को क्षेत्रीय दल से भारतीय राजनीति की मुख्य धारा में लाने का श्रेय मुलायम सिंह को जाता है. मुलायम सिंह यादव को सपा में नेताजी और आमजन में धरती पुत्र के नाम से याद किया जाता है.
अखाड़े की कुश्ती में माहिर और राजनीति के दांव पेंच में विरोधियों को पटखनी देनेवाले मुलायम सिंह का जीवन किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -