नेताजी के 'शांति हवन' में एक दिखा पूरा परिवार, सैफई में अखिलेश के साथ नजर आए प्रतीक, धर्मेंद्र और शिवपाल
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में 21 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव सैफई वाले आवास पर शांति हवन हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव के साथ उनका पूरा परिवार एक साथ जुटा दिखा.
अखिलेश यादव-डिंपल यादव के साथ उनके तीनों बच्चे, भाई प्रतीक और पत्नी अपर्णा यादव, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के सभी सदस्यों ने आहुति देकर नेताजी की आत्मा की शांति के लिए कामना की.
मुलायम सिंह यादव के निधन के 11वें दिन बाद यह शांति यज्ञ रखा गया, जिसमें कई बड़े नेता भी शामिल रहे.
अखिलेश के तीनों बच्चे अदिति, टीना और अर्जुन भी अपने माता-पिता के साथ बैठे दिखाई दिए.
सैफई और इटावा के कुछ और खास लोग भी शांति यज्ञ में शामलि हुए और नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें, इस हवन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव, चाचाच शिवपाल सिंह यादव, अभय राम यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रतीक यादव समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए.
जानकारी के मुताबिक, यज्ञ-पूजन के दौरान सैफई की कोठी के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगाई गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -