एक्सप्लोरर
5 स्टार होटल की तरह लग्जरी सुविधाएं, नदी में 3200 KM का सफर, देखिए गंगा विलास क्रूज की Inside Pics
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी शुक्रवार को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे.ये क्रूज बनारस पहुंच चुका है.
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी शुक्रवार को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे.ये क्रूज बनारस पहुंच चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/0d52bc358737e62bb8bdc51e4ad053541673497088225449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एमवी गंगा विलास क्रूज
1/10
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी शुक्रवार को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे.ये क्रूज बनारस पहुंच चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/6be1d5f6a17a111330e0a3cd373fa70a456ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी शुक्रवार को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे.ये क्रूज बनारस पहुंच चुका है.
2/10
![ये क्रूज यानी पानी का जहाज बनारस से चलकर ढाका होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक का सफर यात्रियों को कराएगा. ये क्रूज बनारस से लेकर डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर की यात्रा करेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/4e525df273060ea4d2ba51066dd86996dc39f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये क्रूज यानी पानी का जहाज बनारस से चलकर ढाका होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक का सफर यात्रियों को कराएगा. ये क्रूज बनारस से लेकर डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर की यात्रा करेगा.
3/10
![साथ ही ये क्रूज यानी पानी का जहाज अपनी यात्रा के दौरान 50 धार्मिक स्थलों और 27 अलग-अलग नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगा. इस क्रूज में 18 कमरे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/2bfa8fae8cb0da751b33cc42b10e564ddfd94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही ये क्रूज यानी पानी का जहाज अपनी यात्रा के दौरान 50 धार्मिक स्थलों और 27 अलग-अलग नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगा. इस क्रूज में 18 कमरे हैं.
4/10
![इस क्रूज में 36 लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं. इनना ही नहीं 36 यात्रियों के साथ इसमें जहाज के क्रू मेंबर भी शामिल होंगें. इस क्रूज में एसटीपी का प्लांट भी लगाया है. इसकी वजह से गंगा नदीं में प्रदुषण भी नहीं होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/c7e1e2792b74e4f0ff5505982139683255aab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस क्रूज में 36 लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं. इनना ही नहीं 36 यात्रियों के साथ इसमें जहाज के क्रू मेंबर भी शामिल होंगें. इस क्रूज में एसटीपी का प्लांट भी लगाया है. इसकी वजह से गंगा नदीं में प्रदुषण भी नहीं होगा.
5/10
![इस पानी के जहाज (क्रूज) में 40 हजार लीटर का तेल का टैंक भी लगाया गया है. इससे होगा ये कि इस जहाज में एक महीनें से भी ज्यादा वक्त तक तेल की कमी नहीं होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/0f35c756433a616b87ad432ecd0d0f144f84d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पानी के जहाज (क्रूज) में 40 हजार लीटर का तेल का टैंक भी लगाया गया है. इससे होगा ये कि इस जहाज में एक महीनें से भी ज्यादा वक्त तक तेल की कमी नहीं होगी.
6/10
![इस पानी के जहाज (क्रूज) में यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इस जहाज में जिम, स्पा और पुस्तकालय की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही यात्री इसमें सन बाथ भी ले सकें इसलिए रूफटॉप की भी व्यवस्था है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/313ca87bc206633715944f19a1f0334eb25f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पानी के जहाज (क्रूज) में यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इस जहाज में जिम, स्पा और पुस्तकालय की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही यात्री इसमें सन बाथ भी ले सकें इसलिए रूफटॉप की भी व्यवस्था है.
7/10
![यह विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, ढाका से गुवाहाटी फिर कांजीरंगा होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/e53ffb5a37a583635d6d7a06c4f4584622658.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, ढाका से गुवाहाटी फिर कांजीरंगा होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा.
8/10
![ये जहाज (क्रूज) लगभग दो महीनों का सफर तय करेगा.एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज पिछले महीने कोलकाता से रवाना होकर यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रामनगर पोर्ट पर पहुंच चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/15108ee4d96e7847c7d204366a8e4edaf03f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये जहाज (क्रूज) लगभग दो महीनों का सफर तय करेगा.एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज पिछले महीने कोलकाता से रवाना होकर यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रामनगर पोर्ट पर पहुंच चुका है.
9/10
![ये अब बनासर से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगा और 51 दिनों में असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. एमवी गंगा विलास की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद ले सकेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/17af4d09100de74c4114e75d40c1be11a13e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये अब बनासर से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगा और 51 दिनों में असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. एमवी गंगा विलास की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
10/10
![एमवी गंगा विलास के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जानकारी दी है कि, दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा. भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से अधिक खर्च होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/04edf9bfa2374f9bcd86a796416c3755aee4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एमवी गंगा विलास के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जानकारी दी है कि, दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा. भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से अधिक खर्च होंगे.
Published at : 12 Jan 2023 09:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)