Navaratri 2023: वाराणसी के पंडालों में राम मंदिर से लेकर चंद्रयान-3 के सफलता की दिखेगी झलक, देखें तस्वीरें
देश भर में इन दिनों नवरात्रि का त्यौहार मानाया जा रहा है. देश के हर शहर में दुर्गा पूजा के पंडाल लगे है.बंगाल के बाद वाराणसी में भव्य रूप में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान शारदीय नवरात्रि के सप्तमी से विजयदशमी तक दुर्गा पूजा पंडालो में दूर दरा से श्रद्धालु स्थापित दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
वाराणसी में प्रसिद्ध हथुआ मार्केट, मछोदरी, सनातन धर्म, शिवपुर सहित अन्य जगहों पर हर वर्ष आकर्षक पंडाल सजाए जाते हैं. वहीं इस बार वाराणसी में सजाए गए पंडालो में भारत की उपलब्धियां की झलक दिखेगी.
साथ ही इस बार वाराणसी में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालो में राम मंदिर निर्माण और अलग-अलग प्राचीन विरासत की भी झलक देखने को मिलेगी.
इसी कड़ी में वाराणसी के शिवपुर मिनी स्टेडियम में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है, जिसको देखने के लिए श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
पंडाल के बाहर खड़े होकर सेल्फी लेने के लिए भी लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल में चंद्रयान-3 की सफलता को भी दर्शाया गया है.
वाराणसी के आकर्षक पंडाल् को बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. आज देर शाम से सभी पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे, वाराणसी नगर निगम की तरफ से इस बार दुर्गा पूजा पंडालो को सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी विशेष तैयारी की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -