Navratri Colours 2022: दो अप्रैल से शुरू होगा चैत्र नवरात्रि का त्योहार, जानें 9 दिनों में पहनें किस रंग के कपड़े
Navratri 2022: दो अप्रैल से चैत्र के नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इस त्योहार को पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यूपी से लेकर हरियाणा तक भक्त इन नौ दिनों में मां की पूरी भक्ति भावना से सेवा करते हैं. बता दें कि नवरात्र के नौ दिनों में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में इन नौ दिन तक अलग-अलग रंग के कपड़े पहनकर मां की उपासना की जाती है. इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन कौन से रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन लाल रंग का कपड़ा पहना बहुत शुभ होता है. क्योंकि लाल रंग को प्रेम का रंग माना जाता है.
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. इस दिन नीले रंग का कपड़ा पहनना चाहिए. नीला रंग आंखों को शांति देने के साथ रॉयल लुक भी देता है.
नवरात्र के तीसरे दिन पर मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन के लिए पीला रंग शुभ माना जाता है.
नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन ग्रे रंग का कपड़ा पहना जाता है.
नवरात्र के छठे दिन मां कात्यनीदेवी को पूजा जाता है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहने जाते है.
नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन सफेद रंग का कपड़ा पहना जाता है. ये सफेद रंग शांति का प्रतीक भी होता है.
नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन गुलाबी रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
नवरात्र नौवें और आखिरी दिन मां सिद्धीदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन आसमानी रंग का कपड़ा पहना जाता हा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -