एक्सप्लोरर
Rishikesh की रहने वाली हैं Neha Kakkar, कभी पापा बेचते थे समोसे, आज करोड़ों के घर की मालकिन हैं ये सिंगर, लाखों के पहनती हैं कपड़े
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/7fd8fb96529c96c9479b099fd02a1f04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़
1/6
![Neha Kakkar Life Story: बॉलीवुड की फेमस सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन नेहा कक्कड़ उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली है. नेहा की सुरीली और बिंदास आवाज के आज करोड़ों लोग दीवाने हैं. बहुत ही कम वक्त में नेहा ने बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में अपनी जगह बना ली है. अपने छोटे से करियर में नेहा ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आज मुंबई के वर्सोवा में आलीशान घर में रहने वाली नेहा कक्कड़ एक वक्त में बहुत ही गरीबी और तंगी वाले हालातों का सामना किया है. इस बात का खुलासा खुद नेहा ने साल 2017 में 'इंडियन आइडल' के मंच पर किया था. उन्होंने पूरी दुनिया को रोते हुए अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई थी. क्या है वो किस्सा जिसे सुनाते हुए नेहा भी रोने लगी थी आइए जानते हैं......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/77283f7e36f83718e0481a685f2ee5b29d7f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Neha Kakkar Life Story: बॉलीवुड की फेमस सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन नेहा कक्कड़ उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली है. नेहा की सुरीली और बिंदास आवाज के आज करोड़ों लोग दीवाने हैं. बहुत ही कम वक्त में नेहा ने बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में अपनी जगह बना ली है. अपने छोटे से करियर में नेहा ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आज मुंबई के वर्सोवा में आलीशान घर में रहने वाली नेहा कक्कड़ एक वक्त में बहुत ही गरीबी और तंगी वाले हालातों का सामना किया है. इस बात का खुलासा खुद नेहा ने साल 2017 में 'इंडियन आइडल' के मंच पर किया था. उन्होंने पूरी दुनिया को रोते हुए अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई थी. क्या है वो किस्सा जिसे सुनाते हुए नेहा भी रोने लगी थी आइए जानते हैं......
2/6
![इंडियन आइडल के मंच पर नेहा ने बेहद ही भावुक होते हुए बताया ता कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/102bf557dd549944e663081eb72a423b4ebd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन आइडल के मंच पर नेहा ने बेहद ही भावुक होते हुए बताया ता कि, "जब मैं छोटी थी, तब मेरी फैमिली की हालात बिल्कुल ठीक नहीं थे. मेरे पापा घर चलाने के लिए जिस स्कूल में मेरी बहन सोनू कक्कड़ पढ़ती थी,वहां समोसे बेचते थे."
3/6
![आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून 1988 को हुआ था. उनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ और मां का नाम निति है. बचपन में नेहा के घर के हालात बहुत ही खराब थे. इसलिए उन्होंने महज 4 साल की उम्र में ही गाने गाना शुरू कर दिया. बचपन में नेहा अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ देवी जागरण और माता की चौकी में भजन गाती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/f2fdafe71f10e12b226dc529f3c2364a3f784.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून 1988 को हुआ था. उनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ और मां का नाम निति है. बचपन में नेहा के घर के हालात बहुत ही खराब थे. इसलिए उन्होंने महज 4 साल की उम्र में ही गाने गाना शुरू कर दिया. बचपन में नेहा अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ देवी जागरण और माता की चौकी में भजन गाती थीं.
4/6
![कुछ साल उत्तराखंड में रहने के बाद नेहा की फैमिली दिल्ली में शिफ्ट हो गई. जहां से नेहा ने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. जब नेहा स्कूल में ही थी तब उन्हें सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लेने का मौका मिला. उन्होंने इंडियन आइडल-2 में हिस्सा लिया लेकिन वो शो में ज्यादा आगे नहीं जा पाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/cdf657e2e54b83219724baf55369a2501321c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ साल उत्तराखंड में रहने के बाद नेहा की फैमिली दिल्ली में शिफ्ट हो गई. जहां से नेहा ने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. जब नेहा स्कूल में ही थी तब उन्हें सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लेने का मौका मिला. उन्होंने इंडियन आइडल-2 में हिस्सा लिया लेकिन वो शो में ज्यादा आगे नहीं जा पाई.
5/6
![फिर काफी मेहनत के बाद नेहा ने साल 2008 में खुद की एक म्यूजिक एलबम ‘नेहा था रॉक स्टार’ लॉन्च की. हालांकि वो उससे भी ज्यादा फेम नहीं पा सकीं. फिर उन्हें बॉलीवुड में एक गाना मिला. लेकिन उनका जो गाना हिट हुआ वो था कॉकटेल फिल्म का गाना सेकंड हैंड जवानी. इस गाने से नेहा ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमा दी थी. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/e3c50a5115f76787b9835da0803fa42cd6756.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर काफी मेहनत के बाद नेहा ने साल 2008 में खुद की एक म्यूजिक एलबम ‘नेहा था रॉक स्टार’ लॉन्च की. हालांकि वो उससे भी ज्यादा फेम नहीं पा सकीं. फिर उन्हें बॉलीवुड में एक गाना मिला. लेकिन उनका जो गाना हिट हुआ वो था कॉकटेल फिल्म का गाना सेकंड हैंड जवानी. इस गाने से नेहा ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमा दी थी. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
6/6
![आपको बता दें कि नेहा की बहन सोनू कक्कड़ और छोटा भाई टोनी कक्कड़ भी सिंगर हैं. दोनों अभी तक कई हिट गाने दा चुके हैं. टोनी नेहा के लिए कई गानों को कंपोज भी कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/4aff84d6f888deb3629a8e1e0650e2d936607.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि नेहा की बहन सोनू कक्कड़ और छोटा भाई टोनी कक्कड़ भी सिंगर हैं. दोनों अभी तक कई हिट गाने दा चुके हैं. टोनी नेहा के लिए कई गानों को कंपोज भी कर चुके हैं.
Published at : 29 Nov 2021 02:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion