Delhi-NCR का पहला ऐसा रेस्टोरेंट, जहां रोबोट करते हैं वेटर का काम, देखिए रोबोटिक रेस्टोरेंट की तस्वीरें
Noida News: नोएडा के सेक्टर 104 में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है, जो वाकई में तकनीक को दर्शाता है, क्योंकि यs दिखने में तो आम रेस्टोरेंट जैसा ही है लेकिन यहां वेटर का काम इंसान नहीं बल्कि रोबोट कर रहे हैं, ये नोएडा का ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जो रोबोटिक है. रेस्टोरेंट संचालक की मानें तो इसके रोबोटिक होने की वजह से ये काफी चर्चा में बना हुआ है, यही वजह है कि इंसानों की जगह रोबोट्स के हाथ से परोसा हुआ खाना खाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. नीचे देखिए इसकी खास तस्वीरें.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोएडा के सेक्टर 104 में खुले इस रेस्टोरेंट का नाम द येलो हाउस है. जहां रोबोट आपको वेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिलहाल रेस्टोरेंट में 2 रोबोट वेटर बने हुए है. इसके साथ ही बाकी समान्य वेटर भी वहां काम कर रहे है. इन रोबोट्स की जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के मालिक जिशु बंसल बताते है कि, उनकी काफी इच्छा थी की वो एक ऐसा रेस्टोरेंट खोले जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल होता हो.
उन्होंने बताया की समान्य तौर पर जो वेटर खाना परोसते हैं. उसमे लोगों को दिलचस्पी नहीं होती लेकिन ये लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. इसके साथ ही ये दोनों रोबोट बहुत तेज़ी से अपना काम करते हैं. इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को तकनीक से बनाया गया है.
रेस्टोरेंट में वेटर की भूमिका निभा रहे रोबोट्स कि जानकारी देते हुए जिशु ने बताया की, इन दोनों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक से बनाया गया है, और ये पूरी तरह मेड इन इंडिया है, उन्होंने बताया खाना परोसने वाले इन रोबोट्स में डाटा कोडिंग की जाती है.
जिसके जरिए इनके अंदर हर टेबल का डाटा फीड है, इसलिए जैसे ही रेस्टोरेंट में कोई टेबल नंबर फलता है ये उसी टेबल पर पहुंच कर खाना परोसने का काम करते है. टेबल नंबर डालने का काम या तो फोन या टैबलेट से किया जाता है.
इनके मेंटिनेंस के सवाल पर रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि इन रोबोट्स की खासियत ये है कि इनका कोई खास रखरखाव नहीं करना पड़ता है. ये बस 2 से 3 घंटे में चार्ज हो जाते हैं और फिर 24 घंटे तक काम करते है, वैसे फिलहाल रेस्टोरेंट में बाकी वेटर ऑर्डर लेने का काम करते हैं और उन्हें पहुंचाने का काम दोनों रोबोट्स करते हैं ये टेबल पर पहुंच कर फीड किया हुआ संदेश भी देते हैं. जिसमें खाने की डिश का नाम और एंजॉय योर मील शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -