Noida Dog Park: नोएडा में बनेगा देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क, 3.5 एकड़ में फैला होगा और 2 करोड़ 86 लाख होंगे खर्च
देश में अब सबसे बड़ा डॉग पार्क अगले तीन महीने में नोएडा के सेक्टर 137 में बन कर तैयार हो जाएगा.यह पार्क कुल 3.5 एकड़ में बनेगा और इसे बन कर तैयार होने में तकरीबन 2 करोड़ 86 लाख का खर्च लग जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश के मुताबिक पार्क में तेजी से काम इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जल्द और निश्चित समय में कार्य पूरा करना है.
इस पार्क की खूबियां यह है कि यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, पार्क में डॉग के बैठने के लिए जगह होगी, उनके खाने के लिए, सोने के लिए भी जगह होगी, इसके साथ डॉग के लिए झूले भी होंगे.
डॉग पार्क बन कर तैयार होने में 3 महीने का समय लगने का अनुमान है फिलहाल तेजी से पार्क पर काम किया जा रहा है. तकरीबन 2 करोड़ 86 लाख का खर्च आएगा.
डॉग पार्क में डॉग के बैठने के लिए, खाने के लिए, सोने के लिए भी जगह होगी. इंसानों की तरह हो डॉग के लिए जिम, हाल और थिएटर और स्विमिंग पूल भी होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -