Famous Places In Noida: घूमने के शौकीन लोगों के लिए नोएडा में हैं ये कुछ अनोखी जगह,जहां जरूर जाना चाहेंगे आप
Famous Places In Noida: घुमक्कड़ी के शौकीन लोग हमेशा ही किसी नई जगह की तलाश में होते हैं. अगर आप दिल्ली-NCR या नोएडा में रहते हैं और बिना शहर से बाहर जाए किसी अच्छी जगह हैंगआउट करने का प्लान बना रहे हैं तो नोएडा में भी कई ऐसी जगह हैं जहां आप काफी एंजॉय कर सकते हैं. आज आपको नोएडा में ही मौजूद ऐसी कुछ अच्छी और अनोखी हैंगआउट लोकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट - कल्पना कीजिए की जमीन से 160 फीट ऊपर हवा में डिनर करना कैसा अनुभव होगा. दरअसल नोएडा में एक ऐसा रेस्टोरेंट हैं जो लोगों को हवा में लटकते हुए रोमांचक डिनर का एक्सपीरियंस देता है. ये सेक्टर 38 के गार्डन गैलैरिया मॉल के अंदर स्थित है और एक कपल के डिनर के लिए करीब 5 हजार रुपये का खर्च आता है.
द फ्लाइंग डचमैन - नोएडा में एक और थीम बेस्ड रेस्टोरेंट है जो आपको सी पायरेट्स के जमाने की याद दिला देगा. यहां आपको समुद्री डाकुओं के बीच की थीम पर डिनर करने का एक्सपीरियंस मिलेगा. सेक्टर 32 के लॉजिक्स मॉल के अंदर मौजूद ये रेस्टोरेंट भी काफी पसंद किया जाता है.
ओखला बर्ड सैंक्चुरी - अगर आप नेचर लवर हैं तो ये जगह आपके लिए है. यहां आप अलग-अलग प्रजाति के खूबसूरत पंछियों को देख सकते हैं. यमुना नदी के किनारे इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती है. बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से इस जगह पर आसानी से पहुंचा जा सकता है.
द स्नो वर्ल्ड - दिल्ली-नोएडा में भीषण गर्मी का प्रकोप दिख रहा है ऐसे में बिना किसी हिल स्टेशन पर जाए आपको अगर स्नो सर्फिंग का मौका मिले तो कैसा रहेगा. दरअसल द स्नो वर्ल्ड ऐसी ही जगह है जहां आपको स्नो स्केटिंग, स्कीइंग, टोबोगनिंग जैसी एक्टिविटी करने का मौका मिलता है. नोएडा के डीएलएफ मॉल में मौजूद इस यूनीक जगह पर प्रति व्यक्ति 799 रुपये का खर्च आता है.
द ग्रैंड वेनिस मॉल - वेनिस टूर ना सिर्फ पर्यटकों के लिए एक सपना है लेकिन आप इसे नोएडा में रहते हुए भी पूरा कर सकते हैं. दरअसल वेनिस की थीम पर ग्रेटर नोएडा में द ग्रैंड वेनिस मॉल मौजूद है. यहां आपको वेनिस सिटी का पूरा फील आएगा. साथ ही इस खूबसूरत मॉल की छटा भी निराली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -