Farmer Protest: किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर कीलें, वज्र वाहन तैनात, बैरिकेडिंग लगी, जाम में फंसे लोग, देखें तस्वीरें
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नोएडा के किसान सोमवार को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवही किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है.
किसानों के कार्यक्रम के दौरान नोएडा से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग चला रही है.
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर लगने वाले सभी रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
ट्रैफिक बढ़ने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों का डायवर्जन किया है.
दूसरी ओर पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.
सड़कों पर बैरिकेडिंग लगी हुई है, कई जगहों पर किलें भी लगाई गई हैं और वज्र वाहन तैनात किया गया है.
आने और जाने वाले लोगों को पुलिस ने ट्रैफिक से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का प्रयोग करने के लिए कहा है.
इसके अलावा कई रास्तों पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बता दें कि किसानों और नोएडा के अधिकारियों के बीच रविवार को एक लंबी बैठक हुई थी. लेकिन बात नहीं बन पाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -