Noida में अब एसिड सर्वाइवर महिलाएं चलाएंगी कैफे, देखिए इस शानदार शीरोज हैंगआउट की तस्वीरें
Acid Attack Survivor Cafe Noida: नोएडा (Noida) में एसिड अटैक सर्वाइवर (Acid Attack Survivor) के लिए पहला कैफे खोला गया है. इस कैफे को वो महिलाएं चलाएंगी जिनपर एसिड अटैक हुआ था. दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा स्टेडियम का क्योस्क एसिड अटैक पीड़ितों को कैफे चलाने के लिए दिया है. प्राधिकरण के मुताबिक नोएडा सेक्टर 21 में बने स्टेडियम में क्योस्क के बंद होने की वजह से लोगों को खाने पीने में परेशानी होती थी जिसके बाद प्राधिकरण ने इसे एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं के नाम कर दिया. फिलहाल इस कैफे को 4 महिलाएं चलाएंगी, और आगे और महिलाओं को इसके जरिए रोजगार दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने हैंगआउट कैफे के लिए एसिड अटैक पीड़िताओ को क्योस्क दिया है. यहां फिलहाल 2 कैफे शुरू किए जा रहे है. जिन्हें 4 महिलाएं चलाएंगी.
कैफे की शुरुआत को लेकर नोएडा प्राधिकरण को सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि ये प्राधिकरण की एक छोटी सी कोशिश है. जिसके जरिए एसिड अटैक सर्वाइवर के काम करने की जगह दी गई है.
उन्होंने बताया कि, फिलहाल यहां 4 लोग काम करेंगे, लेकिन अगर और महिलाओं की जरूरत हुई तो प्राधिकरण हमेशा इनकी मदद करेगा.
एसिड अटैक की अपनी दर्द भरी कहानी बताते हुए सर्वाइवर रितु जो इस हैंगआउट कैफे को चलाएंगी. उन्होंने बताया कि इस कैफे की मदद से हम सक्षम हो पाएंगे, हमे अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी.
वहीं कैफे चलाने वाली दूसरी एसिड अटैक सर्वाइवर रूपा ने बताया कि इस तरह के कैफे एसिड अटैक झेलने वाली महिलाओं की मदद करेगा. इसकी वजह से हम डिसीजन मेकर की भूमिका में आ जाएंगे.
एसिड अटैक सर्वाइवर रूपा ने बताया की उनकी सौतेली मां ने उनके ऊपर एसिड फेंका था. अब तक हम घर में रहते थे. लेकिन इस कैफे के जरिए ऐसी महिलाओं की मदद होगी जो पहले से ही एसिड अटैक झेल चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -