Noida News: नोएडा मेट्रो की कोच में मना पहला जन्मदिन, आप भी इसी तरह बना सकते हैं अपने दिन को यादगार, देखें तस्वीरें
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने कुछ दिन पहले अपने यात्रियों को एक खास सुविधा देने की शुरुआत की थी, जिसके तहत लोग अब चलती मेट्रो में जन्मदिन की पार्टी कर सकते हैं या शादी से पहले होने वाला प्री-वेडिंग शूट या फिर भी खास मौके पर मेट्रो की कोच को बुक करके अपने खास दिन को यादगार बना सकते हैं. इसकी पूरी सजावट और तैयारी भी एनएमआरसी करके देगा. इस खास सुविधा की शुरुआत के बाद एनएमआरसी ने मेट्रो की कोच में पहला जन्मदिन मनाया गया. नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे पार्टी मनाई गई, हालांकि यह पार्टी चलती ट्रेन में नहीं बल्कि खड़े हुए कोच में मनाई गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु महेश्वरी ने मेट्रो में पहली बर्थडे पार्टी की जानकारी देते हुए बताया कि इस खास योजना की शुरुआत उन लोगों के लिए की गई थी, जो अपने जन्मदिन को या अपने खास दिन को यादगार बनाना चाहते हैं. इसी सुविधा के तहत नोएडा सेक्टर 121 में रहने वाले लोकेश राय और सुप्रिया राय ने अपने बेटे के जन्मदिन के लिए मेट्रो कोच की बुकिंग की थी. उन्होंने अपने बेटे का 12वां जन्मदिन सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर मनाया.
वहीं मेट्रो में जन्मदिन मनाने के खर्च की बात करें तो एनएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इसके लिए एक आवेदक को 5 से 10 हजार का खर्च पड़ेगा। आवेदन करने वाला शख्स एक कोच के अलावा बाकी 4 कोच भी बुक कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे 15 दिन पहले बुकिंग करवानी होगी.
मेट्रो में बुकिंग की बात की जाए तो यह 'पहले आओ और पहले पाओ' के हिसाब से होती है. इसके साथ ही बुकिंग करने से पहले 20 हजार सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा करनी होगी, जो बाद में वापस कर दी जाती है. एनएमआरसी के मुताबिक आवेदन करने वालों को दो सुविधा दी गई है कि अगर वह चलती ट्रेन में अपना जन्मदिन मनाएंगे तो मेट्रो संचालन के समय पार्टी कर सकते हैं. अगर कोई नॉन ऑपरेशनल टाइम में बुकिंग करता है तो वह दिन में 11 बजे से 2 बजे के बीच पार्टी कर सकते है, जिसमें 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. बुकिंग करने की प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी है. लोग एनएमआरसी के दफ्तर जा कर या ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -