यूपी में ऑपरेशन जागृति की शुरुआत, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर यूं लगाम कसेगी पुलिस
मथुरा में वृंदावन छटीकरा मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में ऑपरेशन जागृति का आयोजन किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान एडीजी आगरा जोन आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ समेत एसओ और सीडीओ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अपराधों में कमी लाना है.
इसके लिए महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम के जरिए सामाजिक जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा.
महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के तहत आगरा जोन स्तर के सभी जिलों मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस और कासगंज जिले में ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है.
इस अभियान में आगरा और अलीगढ़ मण्डल के सभी जनपदों में आपसी समन्वय से ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, युवा एवं खेल विभाग समेत पुलिस विभाग ने आगरा जोन के दिशा निर्देशन में पूरी कार्ययोजना तैयार की है.
प्रथम चरण में 3 माह तक आपरेशन जागृति को संचालित किया जायेगा जिसके तहत महिलाओं, बालक/बालिकायें और उनके अभिभावकों को मनोवैज्ञानिकों, काउंसलर्स द्वारा संवाद स्थापित किया जायेगा.
दूसरे चरण में 3 माह बाद Impact assessment का अध्ययन किया जायेगा. जनपद स्तर पर इसके नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक और जिला विकास अधिकारी होगें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -