Pitru Paksha 2023: वाराणसी के इस धार्मिक स्थल पर 10 लाख से अधिक पितरों का होता है श्राद्ध, देखें तस्वीरें
वाराणसी में अनेक धर्मस्थल है, जिनकी अलग-अलग मान्यताएं हैं. इसी कड़ी में वाराणसी के पिशाच मोचन कुंड और मंदिर को भी पितरों के श्राद्ध और तर्पण के लिए जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले पितृपक्ष को लेकर वाराणसी के पिशाच मोचन में तैयारियां पूरी की जा रही है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु अपने पितरों के तर्पण और श्राद्ध के लिए यहां पर आते हैं.
पिशाच मोचन मंदिर के पुरोहित मुन्नालाल पंडा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि इस बार पितृपक्ष 30 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक रहेगा.
इस दौरान हिंदू सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग विधान से अपने पितरों के तर्पण के लिए श्राद्ध करेंगे. यहां पर देश-विदेश से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पितृपक्ष पर श्राद्ध और पूजन के लिए आते हैं.
वाराणसी के पिशाच मोचन की भी अनेक मान्यताएं हैं. पितृपक्ष के दौरान गया पूजन और श्राद्ध करने से पितरो और मृतक आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ऐसे में पितृपक्ष को लेकर वाराणसी के पिशाच मोचन पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. यहां पर साफ सफाई के साथ-साथ श्रद्धालुओं को रहने ठहरने और शौचालय की उचित व्यवस्था की जा रही है.
इस छोटे से स्थल पर लाखों श्रद्धालु पितृपक्ष के 15 दिनों के अंदर आते हैं. इस बार वाराणसी के पिशाच मोचन पर 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष के मौके पर श्रद्धालुओं के और अधिक संख्या में आने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -