एक्सप्लोरर
Piyush Jain Lifestyle: पीयूष जैन के घर मिला 257 करोड़ कैश, जानिए कैसा है 'कन्नौज के कुबेर' का लाइफस्टाइल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/723b933b31288b100a1f2ea88c146c37_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीयूष जैन
1/4
![Piyush Jain: कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पिछले हफ्ते IT करीब 257 करोड़ कैश बरामद हुआ. चार दिन चली छापेमारी के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस ने रविवार को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया. इतना कैश से उनके पड़ोसियों के साथ-साथ पूरा देश भी हैरान हो गया है. आपको बताते हैं कि पीयूष जैन की लाइफस्टाइल कैसी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/b89e7a0ef9ed5f3cb13160fcd0ee92adad3f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Piyush Jain: कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पिछले हफ्ते IT करीब 257 करोड़ कैश बरामद हुआ. चार दिन चली छापेमारी के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस ने रविवार को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया. इतना कैश से उनके पड़ोसियों के साथ-साथ पूरा देश भी हैरान हो गया है. आपको बताते हैं कि पीयूष जैन की लाइफस्टाइल कैसी है.
2/4
![लोगों की मानें तो उनका परिवार साधारण गाड़ियां इस्तेमाल करता था. कन्नौज के हर इत्र कारोबारी का कानपुर में दफ्तर और घर आम बात है. पीयूष जैन ने भी 8-9 साल पहले आनंदपुरी में बंगला खरीदा था. एक्सपोर्ट के लिहाज से मुंबई में भी एक दफ्तर के अलावा परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं. आनंदपुरी में पीयूष का घर कुछ ऐसे बना है कि बाहर से अंदर की गतिविधियां नजर आना लगभग असंभव है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/2748e6a418aef5a0632d0bfb902d2dc0665cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोगों की मानें तो उनका परिवार साधारण गाड़ियां इस्तेमाल करता था. कन्नौज के हर इत्र कारोबारी का कानपुर में दफ्तर और घर आम बात है. पीयूष जैन ने भी 8-9 साल पहले आनंदपुरी में बंगला खरीदा था. एक्सपोर्ट के लिहाज से मुंबई में भी एक दफ्तर के अलावा परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं. आनंदपुरी में पीयूष का घर कुछ ऐसे बना है कि बाहर से अंदर की गतिविधियां नजर आना लगभग असंभव है.
3/4
![गुरुवार और शुक्रवार को जब पड़ोसियों को पीयूष के घर इतनी भारी रकम होने की सूचना मिली तो हर कोई हैरान रह गया. लोगों ने बताया कि पीयूष का परिवार 6-8 लाख रुपये कीमत से ज्यादा की गाड़ियां इस्तेमाल नहीं करते हैं. त्योहारों पर पड़ोसियों को मिठाई जरूर देते हैं. कुछ महीने पहले इस कॉलोनी में ही पीयूष ने 200 गज का एक मकान खरीदा था. नवंबर में समाजवादी इत्र की लॉन्चिंग में पीयूष का भी सहयोग होने की बात बताई जाती है, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखे गए. उनकी पार्टी से नजदीकियों की चर्चा जरूर हर जुबान पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/7b4c6753f42e3d7c89a15a7c6e71f5b353b38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरुवार और शुक्रवार को जब पड़ोसियों को पीयूष के घर इतनी भारी रकम होने की सूचना मिली तो हर कोई हैरान रह गया. लोगों ने बताया कि पीयूष का परिवार 6-8 लाख रुपये कीमत से ज्यादा की गाड़ियां इस्तेमाल नहीं करते हैं. त्योहारों पर पड़ोसियों को मिठाई जरूर देते हैं. कुछ महीने पहले इस कॉलोनी में ही पीयूष ने 200 गज का एक मकान खरीदा था. नवंबर में समाजवादी इत्र की लॉन्चिंग में पीयूष का भी सहयोग होने की बात बताई जाती है, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखे गए. उनकी पार्टी से नजदीकियों की चर्चा जरूर हर जुबान पर है.
4/4
![इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया है. पीयूष जैन से 257 करोड़ रुपये कैश मिले थी. कल भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली थी. वहीं पीयूष के पास से 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही मुंबई और दुबई में भी संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/d4e4b3f827d8f25a82c005aa6b6f6f15ba323.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया है. पीयूष जैन से 257 करोड़ रुपये कैश मिले थी. कल भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली थी. वहीं पीयूष के पास से 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही मुंबई और दुबई में भी संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया गया है.
Published at : 27 Dec 2021 11:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)