Places To Eat In Noida: फूड लवर्स के लिए नोएडा में हैं कई खास जगह, आप भी कर सकते हैं ट्राइ
Places To Eat In Noida: घुमक्कड़ी के शौकीन होने का एक सबसे अहम फायदा ये है कि ना सिर्फ आपको नई जगहों पर घूमने और उन्हें जानने का मौका मिलता है बल्कि फूड वैरायटी भी एन्जॉय करने का मौका मिलता है. अगर आप नोएडा या दिल्ली में रहते हैं तो आज आपको नोएडा की कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप कुछ स्पेशल फूड्स का आनंद उठा सकते हैं. नोएडा की कई जगहें ऐसी हैं जहां आप स्ट्रीट फूड्स से लेकर फाइव स्टार कुजीन तक का टेस्ट ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रह्मपुत्र मार्केट - ये मार्केट अपनी स्ट्रीट फूड वैरायटी के लिए मशहूर है. सेक्टर 29 की इस मार्केट में आपको देसी पानीपूरी से लेकर लखनऊ स्टाइल कबाब तक मिल जाते हैं.
द तंदूरी विलेज - तंदूरी डिशेज के शौकीन हैं तो ये जगह आपको जरूर भा जाएगी. सेक्टर 57 में मौजूद इस जगह पर आपको रारा गोश्त, तंदूरी मशरूम, चिकन कीमा, दही के शोले, मिर्च पनीर सूखी जैसी लजीज डिश मिल जाएंगी.
द पटियाला किचन - अगर आप फैमिली के साथ लंच या डिनर का प्लान कर रहे हैं तो ये जगह आपके लिए काफी मुफीद साबित हो सकती है. यहां आपको इंडियन फूड्स की हर वैरायटी मिलेगी. साथ ही कीमत भी काफी किफायती रहेगी. द पटियाला किचन सेक्टर 18 के धरम पैलेस मॉल में मौजूद है.
अट्टा मार्केट - स्ट्रीट फूड्स के शौकीन हैं तो अट्टा मार्केट आपके लिए सटीक जगह है. यहां आपको पंजाबी से लेकर साउथ इंडियन फूड्स तक के स्टॉल्स मिल जाएंगे. यहां के गोल गप्पे, आलू टिक्की से लेकर चिकन तंदूरी तक की वैरायटी मिल जाती है. सेक्टर 27 मेन रोड पर पहुंचते ही आप अट्टा मार्केट जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -