लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यूपी आए पीएम मोदी, सीएम योगी, केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक यूं दिखे साथ
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन में पहुंचे, जहां कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में मंगलवार को जब प्रधानमंत्री पहुंचे तब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान भीड़ ने ‘‘हर हर महादेव’’ के नारे लगाए. मोदी को योगी ने कंधे पर हल लिए किसान का एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया. तीन किसानों... रमेश साहनी, उदयभानु सिंह और लालबहादुर राम ने प्रधानमंत्री का किसानों की तरफ से स्वागत किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित किया.
एक्स पर तस्वीरें शेयर कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज काशी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाता किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत ₹20 हजार करोड़ से अधिक की राशि 9.3 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में DBT के माध्यम से सीधे हस्तांतरित की और अपने अपने उद्बोधन से हम सभी का मार्गदर्शन भी किया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा कि आज बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत प्रथम आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ स्वागत किया.
वाराणसी में एक संक्षिप्त संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने जब लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सबसे पहले किसी एक फाइल पर हस्ताक्षर किया तो वह पुनः अन्नदाता किसानों के लिए समर्पित था.
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -