PM Modi in Banaras: बनारस में बोले पीएम मोदी- यहां गाय, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया, जानें भाषण की बड़ी बातें
UP Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो आज बनारस पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने 2100 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही करखियांव में 870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए 22 प्रोजेक्टों का लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा और साथ ही पशुधन पर बात करते हुए कहा कि हमारे लिए गाय माता है. चलिए आपको बताते हैं कि अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने क्या खास बातें कहीं-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती है. उनकी याद में देश आज किसान दिवस मना रहा है. हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है. उन्होंने कहा कि, गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है. गायें मेरे चारों ओर रहे और मैं गायों के चारों ओर रहूं, हमारे शास्त्रों व संस्कृति में ये कहा गया है.
वहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. आज यहां 'बनास काशी संकुल' का शिलान्यास किया गया है. मेरा अटूट विश्वास है कि देश का डेयरी सेक्टर, पशुपालन, श्वेत क्रांति में नई ऊर्जा, किसानों की स्थिति को बदलने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है. पशुपालन, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, उनकी उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है
उन्होंने आगे कहा कि, हमने पशुओं में विभिन्न बीमारियों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया है. 10 करोड़ से अधिक पशुपालन देश के छोटे किसानों की अतिरिक्त आय का बहुत बड़ा साधन बन सकता है. जो हमारा पशुधन है, वो बायोगैस, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती का भी बहुत बड़ा आधार है
उन्होंने कहा दूध खरीदें तो कौन सा सुरक्षित है, इसकी पहचान सामान्य लोगों के लिए मुश्किल होती है. भारतीय मानक ब्यूरो ने एकीकृत सर्टिफिकेट व्यवस्था और लोगो भी जारी किया है. इससे दुग्ध शुद्धता जांचना आसान हो जाएगा. साथ ही काशी की पहचान को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं. आज आयुष चिकित्सालय की भी शुरुआत हो रही है. यूपी के 75 जिलों में 23 लाख से अधिक घरौनी तैयार हो चुकी हैं. इसमें से करीब 21 लाख परिवारों को आज ये दस्तावेज दिए गए हैं
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, गांव और किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उन्हें अवैध कब्जे से चिंतामुक्त करने में स्वामित्व योजना की बड़ी भूमिका है. वहीं विपक्षियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की ये भाषा भी उनके सिलेबस से बाहर है. उनके सिलेबस में है- माफियावाद, परिवारवाद और घर व जमीन पर अवैध कब्जा करना ही है. पिछली सरकारों में यूपी को जो मिला और आज यूपी के लोगों को भाजपा सरकार से जो मिल रहा है, उसका #फर्कसाफहै. हम यूपी में विरासत और यूपी का विकास भी भाजपा कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -