In Pics: स्वर्वेद महामंदिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 20 हजार लोग एक साथ कर सकते हैं योग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ के साथ ध्यान केंद्र का दौरा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appध्यान केंद्र पहुंचने पर पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. उन्होंने कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश ‘गुलामी की मानसिकता से मुक्ति’ और अपनी ‘विरासत पर गर्व’ की घोषणा कर चुका है.
सरकार, समाज और संतगण, सब साथ मिलकर काशी का कायाकल्प बदलने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और विकास का उदाहरण रहा है.
बता दें कि स्वर्वेद महामंदिर में ,20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं. सात मंजिला भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं.
बाहरी दीवार पर 138 प्रसंग वेद उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता के प्रसंग पर चित्र बनाए गए हैं. रविवार से विहंगम योग संत समाज के 100वें वार्षिकोत्सव की शुरुआत हुई है.
स्वर्वेद महामंदिर प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का मिलाजुला स्वरूप है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी चौबेपुर इलाके के उमरहा में बने स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने आज सुबह पहुंचे थे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -