In Pics: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दिखी देश की ताकत, मिराज-जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने की लैंडिंग, आसमान में दिखाए करतब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया. राज्य के नौ जिलों को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नजदीकी क्षेत्रों उद्योगों के विकास के साथ शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थान, रोजगार की नई राह भी खुलेगी. इस मौके पर एक्सप्रेसवे पर एयर शो भी किया गया. लड़ाकू विमान जगुआर, सुखोई और मिराज ने एयर शो के दौरान हिस्सा लिया. नीचे की स्लाइड में देखें कुछ खास तस्वीरें. (फोटो: ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लेन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है. (फोटो: ट्विटर)
इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश को तेज़ गति से बेहतर भविष्य की तरफ ले जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मज़बूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है. (फोटो: ट्विटर)
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान ने एयर-शो के जरिये अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया. इसके लिए एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के पास 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है. (फोटो: ट्विटर)
लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है. (फोटो: ट्विटर)
लड़ाकू विमान जगुआर, सुखोई और मिराज ने एयर शो के दौरान हिस्सा लिया. (फोटो: ट्विटर)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 3 साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. पिछले 19 महीने से पूरी दुनिया कोविड महामारी का सामना कर रही है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन संपन्न होने जा रहा है. (फोटो: ट्विटर)
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवपममेंट अथॉरिटी ने 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को तैयार किया है. (फोटो: ट्विटर)
ये एक्सप्रेस वे लखनऊ को सुल्तानपुर सहित गाजीपुर जिले से जोड़ेगा. (फोटो: ट्विटर)
इस एक्सप्रेस-वे पर 3.20 किलोमीटर लंबी एक खास हवाई पट्टी बनाई गई है. (फोटो: ट्विटर)
विशेष परिस्थितियों में वायुसेना के फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट विमान इस हवाई पट्टी उर उतर सकेंगे. (फोटो: ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -