PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में है पीएम मोदी की अगाढ़ आस्था, गुफा में कर चुके हैं घंटो तक साधना, देखें पिछले विजिट की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में पांचवीं बार केदारनाथ के दर्शन करने जाएंगे. अपने पहले कार्यकाल में वह चार बार बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे. इससे पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अस्सी के दशक में दो बार बाबा केदारनाथ धाम पहुंची थीं. पीएम मोदी की केदारनाथ दौरे की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में पीएम बाबा केदार के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. नीचे की स्लाइड पर डालें एक नजर. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे और उनकी मूर्ति का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि छह नवंबर से सर्दियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होना निर्धारित है. पीएम मोदी सबसे पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
पीएम मोदी 7 नवंबर 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ध्यान गुफा में लगभग 17 घंटे तक साधना की थी. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. पीएम ने यहां लोगों को भी संबोधित किया था. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ मंदिर दर्शन किया था. इस दौरान उन्हें ट्रेडिशनल लुक में देखा गया था. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -