एक्सप्लोरर
In Pics: अयोध्या में PM मोदी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी के घर जाकर पी चाय, देखें तस्वीरें
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने अयोध्या में दलित महिला के हाथों बनी चाय की चुस्की ली. उन्होंने महिला के बच्चों को दुलारा. घर पर प्रधानमंत्री के अचानक पहुंचने से दलित परिवार ने खुशी जताई.
![PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने अयोध्या में दलित महिला के हाथों बनी चाय की चुस्की ली. उन्होंने महिला के बच्चों को दुलारा. घर पर प्रधानमंत्री के अचानक पहुंचने से दलित परिवार ने खुशी जताई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/da19d5b5d8912660efee8658be395b5a1703935060131211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अयोध्या में एक घर में पीएम मोदी ने पी चाय
1/7
![पीएम मोदी आज (शनिवार) अयोध्या दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अयोध्या को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/98b7da5fa6e578faf2bef8302f445b0c197ed.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी आज (शनिवार) अयोध्या दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अयोध्या को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
2/7
![एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग पीएम मोदी की एक झलक देखने को बेताब नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/6a91aba1150e172728ed8c576a68e08ae810b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग पीएम मोदी की एक झलक देखने को बेताब नजर आए.
3/7
![पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. रोड शो पर निकलने पीएम मोदी अचानक दलित बस्ती के घर पहुंच गए. उन्होंने दलित महिला मीरा मांझी से मुलाकात की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/646b8a54bcc665cc5212296746f092c2e6f22.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. रोड शो पर निकलने पीएम मोदी अचानक दलित बस्ती के घर पहुंच गए. उन्होंने दलित महिला मीरा मांझी से मुलाकात की.
4/7
![घर पर आए पीएम मोदी को स्वागत में चाय पेश की गई. पीएम मोदी ने दलित महिला के हाथों की बनी चाय पी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दलित परिवार काफी खुश नजर आया. दलित के घर पहुंचे पीएम मोदी ने बच्चों को भी दुलार किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/2831e947a395a11670b9cc559b5cecbc48040.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर पर आए पीएम मोदी को स्वागत में चाय पेश की गई. पीएम मोदी ने दलित महिला के हाथों की बनी चाय पी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दलित परिवार काफी खुश नजर आया. दलित के घर पहुंचे पीएम मोदी ने बच्चों को भी दुलार किया.
5/7
![बता दें कि मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10करोड़वीं लाभार्थी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीरा मांझी के परिजनों का हालचाल भी जाना. 30 वर्षीय मीरा मांझी के पति का नाम सूरज मांझी है. 35 वर्षीय सूरज मांझी कंधरपुर थाना रामजन्मभूमि के रहनेवाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/c687e6edbcff8a5f0348564f451c50e5c14c0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10करोड़वीं लाभार्थी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीरा मांझी के परिजनों का हालचाल भी जाना. 30 वर्षीय मीरा मांझी के पति का नाम सूरज मांझी है. 35 वर्षीय सूरज मांझी कंधरपुर थाना रामजन्मभूमि के रहनेवाले हैं.
6/7
![दोनों के तीन बच्चे हैं. बड़े बेटे वीरू की उम्र सात वर्ष है. दूसरी बेटी नैना की उम्र पांच साल है. तीसरे बच्चे का नाम नैतिक है. पीएम मोदी ने दंपति के बच्चों को दुलारा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/b5c6f0a2f5effa6dacc4452ed6b0b5381cbaa.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों के तीन बच्चे हैं. बड़े बेटे वीरू की उम्र सात वर्ष है. दूसरी बेटी नैना की उम्र पांच साल है. तीसरे बच्चे का नाम नैतिक है. पीएम मोदी ने दंपति के बच्चों को दुलारा.
7/7
![प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मीरा मांझी को गैस सिलेंडर कल (29 दिसंबर) को मिला है. उन्होंने बताया कि पीएम उज्जवला योजना में काफी पहले आवेदन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/68386775f426aceaf8ec332b223608678dbbe.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मीरा मांझी को गैस सिलेंडर कल (29 दिसंबर) को मिला है. उन्होंने बताया कि पीएम उज्जवला योजना में काफी पहले आवेदन किया था.
Published at : 30 Dec 2023 05:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion