Kashi Vishwanath Dham में नंगे पांव काम करने वाले कर्मचारियों को PM Modi ने भेजा ये खास तोहफा
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दिल्ली से खास तोहफा भेजा है. दरअसल मंदिर में काम करने वाले कर्मचारियो के लिए पैरों में चप्पल पहनना वर्जित है. इस कारण कड़ाके की ठंड में भी ये कर्मी नंगे पांव ही काम करते हैं. लेकिन पीएम मोदी को इनकी परेशानी का एहसास हुआ और उन्होंने जूट की बनी पादुकाएं काशी विश्वनाथ धाम के कर्मचारियों के लिए उपहार स्वरूप भेज दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाशी विश्वनाथ धाम की बहुत मान्यता है. यहां दुनियाभर से श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शन करने पहुंचते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के ज्यादातर कर्मचारी नंगे पैर ही काम करते हैं क्योंकि मंदिर परिसर में चमड़े या फिर रबर के जूते पहनने की मनाही है. पीएम मोदी जब यहां पहुंचे थे तब भी कई कर्मचारी परिसर के अंदर नंगे पैर दिखाई दिए थे, इनमें मंदिर के पुजारी से लेकर सेवा करने वाले लोग, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं. पीएम मोदी ने अब ऐसे लोगों के लिए जूट, ऊन और रंग बिरंगे धागों से बुने खास जूते भेजे हैं. जिन्हें मंदिर परिसर के अंदर भी पहना जा सकेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 100 जोड़ी पादुकाएं भेजी गई हैं. ये पादुकाएं जूट, ऊन और रंग बिरंगे धागों से बुनी गई हैं.
पीएम मोदी द्वारा भेजा गया ये खास तोहफा पाकर काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले सेवादार काफी खुश हैं. यकीनन पीएम मोदी का आम लोगों की परेशानी समझने का ये तरीका काबिलेतारिफ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -