PM Narendra Modi In Varanasi: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले दुल्हन की तरह सजाई गई काशी, बीजेपी ने की भव्य स्वागत की तैयारी, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान वह जनपद के चार प्रमुख जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी देखी जा रही है.
देर रात ही बनारस की सड़के झालर की लाइटों से जगमग देखी जा रहे हैं.
काशी के अलग-अलग जगह पर हजारों पोस्टर दिखाई दे रहे हैं.
जगमग होती इन रोशनी से मानो शहर दुल्हन की तरह सजा दिखाई दे रहा है.
तकरीबन 26 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में रहेंगे, इस दौरान 19150 करोड़ के 37 परियोजनाओं के सौगात भी काशी वालों को वह देने वाले हैं.
तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद बनारस पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी की है.
पीएम के वाराणसी आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावपूर्ण अभिव्यक्ति, काशी व तमिलनाडु की सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कारों को एक सूत्र में पिरोते 'काशी तमिल संगमम' का द्वितीय संस्करण आज से प्रारंभ हो रहा है.
सीएम ने लिखा- एक बार फिर इस वर्ष भी अविनाशी काशी में हमारी महान सभ्यता की समृद्ध विरासत का महोत्सव मनाया जाएगा.
उन्होंने लिखा- आइए, शिवमय काशी भारतीयता के इस महोत्सव में आपको सहभागी बनने हेतु आमंत्रित कर रही है. जय हिंद-जय भारत!
सीएम ने लिखा- राष्ट्रीय एकात्मता के भाव को नए आयाम प्रदान करने वाले 'काशी तमिल संगमम' के द्वितीय संस्करण के आयोजन में पधारने वाले सभी सम्मानित अतिथि गणों का बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर हार्दिक अभिनन्दन है.
उन्होंने लिखा- यह सांस्कृतिक महोत्सव हमारी समावेशी संस्कृति को और अधिक मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक अन्य पोस्ट में सीएम ने लिखा- नए भारत के 'शिल्पकार', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी काशी में 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
सीएम ने लिखा- बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रगाढ़ता प्रदान कर रहे 'काशी तमिल संगमम' के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन और 'कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन' का शुभारंभ करने के साथ ही वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -