PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी कल आएंगे वाराणसी के दौरे पर, स्वागत को लेकर सजी काशी, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी में ही रहेंगे. दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम के दो दिवसीय दौरे के दौरान कार्यक्रमों की जगह निर्धारित की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और दक्षिण भारत के मेहमानों को संबोधित करेंगे.
पीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम वाराणसी के चार प्रमुख जगहों पर निर्धारित हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र का नदेसर छोटा कटिंग मेमोरियल, नमो घाट, उमरहां स्थित सर्वेवेद मंदिर और सेवापूरी विधानसभा में जनसभा शामिल है.
इन प्रमुख जगहों पर साज सजावट के साथ-साथ बड़े होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लग चुके हैं. बैनर पोस्टर के माध्यमों से स्थानीय कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहे हैं.
तकरीबन 25 से 26 घंटे तक पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान पीएम 19150 करोड़ के 37 परियोजनाओं की सौगात भी वाराणसी और आसपास के जनपद को देने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -