PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए तैयार काशी नगरी, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया शहर, देखें- तस्वीरें
पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी नगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है. जहां से पीएम का काफिला गुजरेगा वहां घरों पर लाइटें लगाई गई हैं. स्ट्रीट लाइटों को भी तिरंगा रंग में लगाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीए मोदी के आगमन को लेकर लोगों में कितना उत्साह है. सड़कों के किनारे बिल्डिंग पर शानदार लाइटें लगी है जिसके चलते काशी की आज एक अलग तस्वीर देखी जा रही है.
वाराणसी के शिवपुरी स्थित सड़क के दोनों किनारे शानदार झालरों और लाइटिंग से इमारतो को सजाया गया है. पीएम मोदी आज हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला और शिलान्यास करेंगे.
‘प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे वाराणसी में राजातालाब के गांजरी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.
वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा.
इसके बाद साढ़े तीन बजे मोदी रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और 18 अटल आवासीय स्कूलों का भी उद्घाटन करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -