नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इतनों सालों तक उत्तर प्रदेश को ताने सुनने के लिए मजबूर किया गया. कभी जातिवाद के ताने तो कभी अपराधी माफिया के राजनीतिक गठजोड़ के ताने. लोगों में मन में सवाल था कि उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि बन पाएगी या नहीं.
शिलान्याश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकार थी उसने तो बाकायदा चिट्ठी लिखकर, तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्याश कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''यहां आने वाले दिनों में 34,000 करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश होगा. जेवर एयरपोर्ट को रोड़, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा.
पीएम मोदी ने जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोजगार के हजारों अवसर बनते हैं.
दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करते प्रधानमंत्री. उन्होंने बटन दबाकर इसका शिलान्यास किया.
शिलान्याश कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा. उन्होंने कहा प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए गए, वही राज्य आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है.
नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे यूपी को नई पहचान मिली है. आज जेवर भी अन्तरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -