PM Modi In Banaras: रात एक बजे बनारस में घूमने निकले पीएम मोदी, ये तस्वीरें देखकर लोग नहीं कर पा रहे यकीन
PM Modi In Banaras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. दरअसल पीएम मोदी अचानक आधी रात को सीएम योगी के साथ वाराणसी के गलियों में निकल पड़े. देश के प्रधानमंत्री को रात में इस तरह से सड़कों पर घूमते हुए देखकर हर कोई हैरान रह गया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि “काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बनाने का हमारा प्रयास है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आधी रात काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे. इससे पहले वह काशी की गंगा आरती में शामिल हुए थे. साथ ही पीएम मोदी रात में ही बनारस रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया. निरीक्षण की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है.
फोटो के साथ पीएम ने लिखा, ''हमारी कोशिश है कि इस पवित्र शहर के लिए सबसे बढ़िया बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए.'' भ्रमण के दौरान वहां मौजूद लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
इसके अलावा पीएम मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात जवान भी साथ दिखाई दिए.
काशी भ्रमण के दौरान पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''अगला पड़ाव... बनारस स्टेशन. हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री के अनुकूल रेलवे स्टेशनों को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.''
काशी भ्रमण के दौरान पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''अगला पड़ाव... बनारस स्टेशन. हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री के अनुकूल रेलवे स्टेशनों को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -