एक्सप्लोरर
Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड को आज मिलेगी सौगात, जानें किन जगहों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे और क्या है खासियत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/e9f9f11addc877c39de5e96887e8bffa1657948575_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
1/10
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सुबह लगभग 11:30 बजे जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/4cf8f55b20360fe838987e0bfbb87a354b90f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सुबह लगभग 11:30 बजे जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.
2/10
![प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. इस एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/30951e62014e39109da3fbad320f42f73c97f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. इस एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.
3/10
![शुक्रवार को पीएम मोदी कहा कि कल 16 जुलाई बुंदेलखंड क्षेत्र की मेरे बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है. जालौन जिले में एक कार्यक्रम में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जाएगा. यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/5afb6f363f0012bf7202824d891aebe68b75c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार को पीएम मोदी कहा कि कल 16 जुलाई बुंदेलखंड क्षेत्र की मेरे बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है. जालौन जिले में एक कार्यक्रम में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जाएगा. यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.
4/10
![पीएम ने कहा कि अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. इस क्षेत्र में महान औद्योगिक विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर आएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/0cccdfd1b5e3903d0694b1f908ff2a79efdb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम ने कहा कि अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. इस क्षेत्र में महान औद्योगिक विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर आएंगे.
5/10
![कुल 296 किलोमीटर लंबे इस चार लेन वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के द्वारा लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे की खासियत रहा है कि इसे आगे चलकर छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/8fb68bc49eaa8088d39730eaed80f6258d32e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुल 296 किलोमीटर लंबे इस चार लेन वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के द्वारा लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे की खासियत रहा है कि इसे आगे चलकर छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है.
6/10
![यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक बनाया गया है. जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ मिल जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/0e1c1090f8d8000759ed3795d98464360ba37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक बनाया गया है. जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ मिल जाता है.
7/10
![बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों से होकर गुजरता है. जिसमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/6874a843a078bc3c2abb6e987def8800513dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों से होकर गुजरता है. जिसमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले हैं.
8/10
![सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जालौन में बुंदेलखंड वासियों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई प्रदान करता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित होगा. समग्र विकास के नए आयाम स्थापित करता यह एक्सप्रेस-वे 'नए उत्तर प्रदेश के नए बुंदेलखंड' का प्रगति द्वार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/ab853ef9fdef8fad35e3eb0a1f6bece85c095.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जालौन में बुंदेलखंड वासियों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई प्रदान करता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित होगा. समग्र विकास के नए आयाम स्थापित करता यह एक्सप्रेस-वे 'नए उत्तर प्रदेश के नए बुंदेलखंड' का प्रगति द्वार है.
9/10
![उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/ef5daf9ecd034a73098bcf5a63cb09cd060cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा.
10/10
![उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के लिए पारस पत्थर साबित होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/0cb747c491f94bde62b41d838a9a5315cd6d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के लिए पारस पत्थर साबित होगा.
Published at : 16 Jul 2022 10:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)